संवाददाता, पटना
कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल से विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के बैंक खाते में बड़े पैमाने पर राशि भेजी जा रही है. पूर्व में 17 सौ करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते थे. अब 16,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं. पहले सब्सिडी के लिए आवेदनों की संख्या छह लाख तक आते थे. अब 16 लाख आवेदन हो गये हैं. वित्तीय सहायता में दस गुनी वृद्धि हुई है. वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक किसानों के बैंक खातों में 2824.64 करोड़ डीबीटी के माध्यम से
ट्रांसफर किये गये. किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी इस दौरान 12,562.60 करोड़ भेजे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

