Advertisement
सिपाही भरती परीक्षा आज,पुलिस ने किया बड़े भर्जीवाड़े का खुलासा
पटना : पत्रकार नगर पुलिस ने रविवार को होनेवाली सिपाही भरती लिखित परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार को 12 एडमिट कार्ड के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनसे छह फर्जी हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, पुलिस ने नामों का खुलासा नहीं किया है. इधर सिपाही के कुल 11,783 पदों […]
पटना : पत्रकार नगर पुलिस ने रविवार को होनेवाली सिपाही भरती लिखित परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार को 12 एडमिट कार्ड के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनसे छह फर्जी हैं.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, पुलिस ने नामों का खुलासा नहीं किया है. इधर सिपाही के कुल 11,783 पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को होनेवाली लिखित परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए राज्य के 37 जिलों में 670 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) के महानिदेशक सुनीत कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा में राज्य भर से आठ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को ही बाद में शारीरिक जांच और दौड़ में शामिल होने के लिए बुलाया जायेगा.लिखित परीक्षा के मद्देनजर सभी जिलों के एसपी और डीएम को वैसे असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने का निर्देश दिया गया है, जो परीक्षा में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. इस बार लिखित परीक्षा में भी कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियो रेकॉर्डिग के साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों की उंगलियों के निशान भी परीक्षा केंद्रों पर लिये जायेंगे. अभ्यर्थियों के उंगलियों के निशान लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक जांच और दौड़ के समय अभ्यर्थियों से मिलाये जायेंगे. इसका मकसद यह है कि कोई भी अभ्यर्थी शारीरिक जांच या लिखित परीक्षा में अपनी जगह किसी और को परीक्षा में शामिल नहीं करा सके.
एक सवाल के जवाब में सुनीत कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने की अफवाह कुछ माफिया तत्वों द्वारा उड़ायी जा रही है, लेकिन यथार्थ में ऐसा कुछ भी नहीं है. पुलिस को इस तरह के अफवाह उड़ानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement