19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायकों के 158 बंगले जून तक बन कर हो जायेंगे तैयार

भवन निर्माण विभाग की ओर से पटना में विधायक एवं विधान पार्षद आवास परिसर में विधायकों के आवास हेतु लगभग 44.41 एकड़ भखंड में 246 बंगलों का निर्माण किया जा रहा है.

संवाददाता, पटना

भवन निर्माण विभाग की ओर से पटना में विधायक एवं विधान पार्षद आवास परिसर में विधायकों के आवास हेतु लगभग 44.41 एकड़ भखंड में 246 बंगलों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से पहले फेज में 65 बंगलों एवं द्वितीय फेज में 23 बंगलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. तीसरे फेज में 158 बंगलों का फिनिशिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के द्वारा बताया गया कि 158 बंगलों में विभिन्न स्तरों पर फिनिशिंग और साफ-सफाई के कार्य किए जा रहे हैं. जून महीने तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है. कार्यों में तेजी लाने हेतु लगातार स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है. सिवरेज डिस्चार्ज को ट्रिटमेंट के बाद बागवानी के लिए पानी का उपयोग किया जाएगा. वर्षा जल संचयन की भी व्यवस्था है. इसके अलावा बिजली बचत के लिए एलइडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गयी है. बंगले का निर्मित क्षेत्रफल 3693 वर्गफीट है. आवास परिसर में एमएलए हॉस्टल, कैंटिन, कम्युनिटी सेंटर आदि की भी सुविधाएं रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel