11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाली-छठ पर नहीं मिल पायेगा अनाज

अनाज से भरे हैं गोदाम, पर पीडीएस दुकानदार नहीं कर रहे उठाव पटना : दीवाली और छठपूजा के पहले कई जिलों के राशन कार्डधारियों को अनाज नहीं मिल पायेगा. ऐसा तब है, जब राज्य खाद्य निगम के गोदामों में अनाज भरा पड़ा है. लेकिन, पीडीएस दुकानदारों द्वारा उठाव नहीं करने से कई जिलों में लोगों […]

अनाज से भरे हैं गोदाम, पर पीडीएस दुकानदार नहीं कर रहे उठाव
पटना : दीवाली और छठपूजा के पहले कई जिलों के राशन कार्डधारियों को अनाज नहीं मिल पायेगा. ऐसा तब है, जब राज्य खाद्य निगम के गोदामों में अनाज भरा पड़ा है. लेकिन, पीडीएस दुकानदारों द्वारा उठाव नहीं करने से कई जिलों में लोगों को अनाज मिलना मुश्किल हो गया है.
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम से अनाज उठाव का सिलसिला जुलाई से ही शुरू हो गया है. राज्य खाद्य निगम से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में जुलाई माह के लिए 86 प्रतिशत अनाज का उठाव हो सका, जबकि अगस्त माह के सिर्फ 54 प्रतिशत अनाज का उठाव हुआ. वहीं सितंबर माह के लिए अब तक मात्र 25 प्रतिशत अनाज का उठाव किया गया है.
इस माह के अनाज का उठाव अक्तूबर के अंत तक किया जायेगा. विभाग के अधिकारी मानते हैं कि पीडीएस दुकानदारों द्वारा अनाज के कम उठाव के कारण परेशानी हो सकती है. एसएफसी के सूचना पदाधिकारी एके दास ने कहा कि गोदाम में अनाज की कमी नहीं है. पीडीएस दुकानदारों को उठाव के लिए निर्धारित आवंटन को उपलब्ध कराया जायेगा. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान कहा कि पर्व के मौके पर लोगों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी किया गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने भी सभी डीएम को कहा है कि पर्व के मौके पर अनाज का हर हाल में मिले. उन्होंने कहा कि गोदाम में अनाज की कमी नहीं है. ऐसे में लोगों को अनाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है.
राज्य खाद्य निगम के एमडी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि गोदाम में अनाज की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कहीं-कहीं चावल की कमी के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. इसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं हमारे अधिकारी के कारण भी उठाव में परेशानी हो रही है, पर इसे हम संतोषजनक ही कहेंगे.
सिंह ने कहा कि नये सिस्टम अपनाने के कारण हो रही परेशानी दूर हो जायेगी. इसके बावजूद अनाज की कोई कमी नहीं है. हाल तक अनाज का नियमित उठाव हुआ है. वह पर्व के मौके पर लोगों को उपलब्ध होगा.
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव श्रीकांत लाभ ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों को डोर स्टेप डिलिवरी नहीं की जा रही है. पीडीएस दुकानदारों को कहा जा रहा है कि वे उठाव कर लें. निजी तौर पर उठाव का खर्च पिछले चार माह से सरकार दुकानदारों को नहीं दिया है. ऐसे में उठाव की परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि संघ ने पीडीएस दुकानदारों से छठ के मौके पर किसी तरह लोगों को अनाज उपलब्ध कराने का अनुरोध है, लेकिन सरकार के इस रवैये से उठाव में परेशानी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि कई जगह गोदाम से सड़ा हुआ अनाज उठाव करने को कहा जाता है. इसका दुकानदार विरोध कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें