Advertisement
पटना : प्रताड़ना की वजह से पत्नी की मौत, पति गिरफ्तार
पटना : फर्नीचर व्यवसायी रितेश कुमार की पत्नी रिमझिम (32 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. शुक्रवार की शाम रिमझिम व उसकी चार साल की बेटी ट्विंकल को मायके में पास सड़क के किनारे छोड़कर रितेश भाग गया था. उसके कुछ देर बाद ही रिमझिम की हालत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने के […]
पटना : फर्नीचर व्यवसायी रितेश कुमार की पत्नी रिमझिम (32 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. शुक्रवार की शाम रिमझिम व उसकी चार साल की बेटी ट्विंकल को मायके में पास सड़क के किनारे छोड़कर रितेश भाग गया था. उसके कुछ देर बाद ही रिमझिम की हालत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मुंह से झाग निकला था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि रितेश अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. आशंका जाहिर की गयी है कि या तो रिमझिम को जहरीला पदार्थ खिला दिया या फिर पिटाई के दौरान ब्रेन में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी है. मृतका के पिता ने गर्दनीबाग थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया. आरोपित रितेश को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
दूसरी महिला से अवैध संबंध : रिमझिम की हत्या के बाद यह भी आरोप लगाया गया है कि हत्यारोपित पति रितेश का दूसरी महिला से अवैध संबंध था.
रिटायर्ड पिता ने 2012 में की थी बेटी की शादी
लखीसराय जिले के महसौनी पीरी बाजार के मूल निवासी इंद्रदेव ठाकुर मुंगेर में एसबीआइ में थे. जनवरी, 2019 में वे रिटायर्ड हुए थे. पिछले छह साल से वे कदमकुंआ थाना क्षेत्र के जनक किशोरी रोड में किराये के मकान में रहते हैं. 15 दिसंबर, 2012 काे उन्होंने अपनी बेटी रिमझिम की शादी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के धीराचक अनिसाबाद में सुंदरी इनक्लेव के फ्लैट संख्या- बी102 में रहने वाले रितेश से की थी. शादी के बाद उसको एक बेटी है. लेकिन, शादी के बाद से ही रितेश हमेशा पत्नी को प्रताड़ित करता था.
रितेश की पीरमुहानी में फर्नीचर की है दुकान : दरअसल रितेश की पीरमुहानी में फर्नीचर की दुकान है. लेकिन, उसके एेयासी के कारण बिजनेस में घाटा हो रहा था. इसके बाद वह पत्नी पर दबाव बना रहा था कि मायके से पैसा लाये, जिससे वह अपना बिजनेस बढ़ा सके. दिन-प्रतिदिन उसकी प्रताड़ना बढ़ती गयी. मृतका के पिता का कहना है कि अक्सर बेटी फोन करती थी कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. शुक्रवार को रितेश ने पत्नी से मारपीट की और शाम को उसे हिंदी साहित्य सम्मेलन के भवन के पास छोड़कर भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement