30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नयी तकनीक से किसानों की आय होगी दोगुनी

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर का मनाया गया 20वां स्थापना दिवस पटना : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर का 20वां स्थापना दिवस शनिवार को वेटनरी कॉलेज के परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि […]

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर का मनाया गया 20वां स्थापना दिवस
पटना : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर का 20वां स्थापना दिवस शनिवार को वेटनरी कॉलेज के परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने किया.
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत सरकार व प्रधानमंत्री की ओर से 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. कृषि से लेकर पशुपालन व डेयरीपालन में नयी तकनीक से लेकर विकसित किस्त के फसलों के उत्पादन से ही किसानों की आय बढ़ सकती है. किसानों व पशुपालकों के हित में केंद्र व राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं, जिसका लाभ उठाना चाहिए. रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति व कृषि वैज्ञानिक डॉ पंजाब सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई आबादी को भोजन उपलब्ध कराना नयी चुनौती है.
प्राकृतिक संसाधनों जैसे भूमि एवं जल संरक्षण का सही प्रयोग व नयी तकनीक को किसानों तक पहुंचाने से ही किसानों की आय दुगुनी हो सकती है. उन्होंने जल संरक्षण एवं उर्वरक का सही मात्र में इस्तेमाल करने की सलाह दी, जिससे उनकी उपयोग दक्षता बढ़ायी जा सकें. अपने फील्ड विजिट के दौरान उन्होंने पल्स हब की शुरुआत की. संस्थान के निदेशक डाॅ बीपी भट्ट ने संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी सभी को दी. साथ ही संस्थान द्वारा विकसित धान की दो नयी किस्म स्वर्ण शक्ति एवं स्वर्ण समृद्धि के बारे में भी बताया.
कार्यक्रम में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के उप कुलपति डाॅ रामेश्वर सिंह, आइसीएआर के पूर्व निदेशक डाॅ एचपी सिंह, कौशल्या फाउंडेशन के कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डाॅ विशाल नाथ आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में आइबीएफआइ के तहत बीस लाभान्वित किसानों को बाढ़ बीमा अंतर्गत चेक प्रदान किये गये. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले असम, बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रगतिशील किसानों तथा संस्थान के चुने हुए कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें