पटना : हड़ताली शिक्षकों पर हुई कार्रवाई के बाद शिक्षक उग्र हो गये हैं. पटना जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति शुक्रवार को बर्खास्तगी और कारण बताओ नोटिस का विरोध जिला शिक्षा कार्यालय में करेंगे. इस दौरान शिक्षक वहीं, कार्यालय में ही शिवरात्रि पूजा, हवन के साथ नमाज पढ़ेंगे. शिक्षकों ने कहा कि बर्खास्तगी असंवैधानिक है. अभी तक किसी भी शिक्षकों को बर्खास्तगी का कागज विभाग से नहीं मिला है. शिक्षक डरने वाले नहीं हैं.
सेवानिवृत्ति की आयु हो 65 वर्ष : नियोजित शिक्षकों को पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों की भांति वेतनमान, सेवा शर्त, सरकारी कर्मी का दर्जा सहित देने, शिक्षकों के सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने, सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद का सृजन कर अविलंब उस पर पदस्थापन करने, शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, नियोजित शिक्षकों को भविष्य निधि एवं ग्रुप बीमा का लाभ देने आदि मांगों को लेकर शिक्षक हड़ताल पर हैं.