31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 19 मार्च से दो अप्रैल के बीच 81 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

express trains,canceled पटना : दानापुर मंडल के पटना-झाझा मेन लाइन पर स्थित किऊल स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) का काम 14 फरवरी से दो अप्रैल के बीच होगा. इस दौरान 14 फरवरी से 22 मार्च तक प्री आरआरआइ का काम होगा. वहीं, 23 से 30 मार्च तक आरआरआइ और 31 मार्च से दो अप्रैल […]

express trains,canceled पटना : दानापुर मंडल के पटना-झाझा मेन लाइन पर स्थित किऊल स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) का काम 14 फरवरी से दो अप्रैल के बीच होगा. इस दौरान 14 फरवरी से 22 मार्च तक प्री आरआरआइ का काम होगा.
वहीं, 23 से 30 मार्च तक आरआरआइ और 31 मार्च से दो अप्रैल तक पोस्ट आरआरआइ काम किया जायेगा. इस कारण 19 मार्च से दो अप्रैल के बीच 81 एक्सप्रेस व 32 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आरआरआइ कार्य की वजह से पटना-किऊल-झाझा और गया-किउल-भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
रद्द की गयीं एक्सप्रेस ट्रेनें
ट्रेन नंबर कहां से रद्द के दिन रद्द की
कहां तक तिथि
13131 कोलकाता- प्रतिदिन 18 मार्च से
पटना एक अप्रैल तक
13132 पटना- प्रतिदिन 19 मार्च से दो
कोलकाता अप्रैल तक
13235 साहिबगंज- रविवार छोड़कर 19 मार्च से दो
दानापुर अप्रैल तक
13236 दानापुर- रविवार छोड़कर 19 मार्च से दो
साहिबगंज अप्रैल तक
13401 भागलपुर- प्रतिदिन 19 मार्च से दो
दानापुर अप्रैल तक
13402 दानापुर- प्रतिदिन 15 मार्च से एक
भागलपुर अप्रैल तक
13415 मालदा टाउन बुधवार, शक्रुवार 18, 20, 22, 25,
-पटना व रविवार 27, 29 मार्च
13416 पटना- सोमवार, गुरुवार 19,21,23,26,28,
मालदा टाउन व शनिवार 30 मार्च व दो अप्रैल
22843 बिलासपुर-पटना शुक्रवार 20 व 27 मार्च
22844 पटना -बिलासपुर शनिवार 21 व 28 मार्च
बरौनी-अजमेर के बीच 24 को चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन
अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा
गरीब नवाज के सालाना उर्स में शामिल होने को लेकर बड़ी संख्या में यात्री अजमेर जाते है. इन यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो.
इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने ट्रेन संख्या 05285/05286 बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सिर्फ एक ट्रिप चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05285 बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल 24 फरवरी को बरौनी से सुबह 6:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05286 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल तीन मार्च को अजमेर से सुबह 7:30 बजे खुलेगी.
रद्द की गयीं पैसेंजर ट्रेनें
ट्रेन नंबर कहां से-कहां तक रद्द की तिथि
53231 तिलैया-दानापुर 19 मार्च से दो अप्रैल तक
53232 दानापुर-तिलैया 19 मार्च से दो अप्रैल तक
55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर 19 मार्च से दो अप्रैल तक
55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र 19 मार्च से दो अप्रैल तक
63208 पटना-जसीडीह 19 मार्च से दो अप्रैल
63211 जसीडीह-पटना 19 मार्च से दो अप्रैल तक
63271 पटना-मोकामा 19 मार्च से दो अप्रैल तक
63272 मोकामा-पटना 19 मार्च से दो अप्रैल
बीकानेर तक चलेगी सियालदह- नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते सियालदह व नयी दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12259/12260 दूरंतो एक्सप्रेस का परिचालन बीकानेर तक विस्तार किया गया है. नयी व्यवस्था 24 फरवरी से लागू करने का निर्णय है. यह ट्रेन नयी दिल्ली से बीकानेर के बीच चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें