Advertisement
पटना :पीयू में गांधी फेलोशिप के लिए हुआ प्लेसमेंट ड्राइव
पटना : पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के पटना कॉलेज में मंगलवार को पीरामल फाउंडेशन की ओर से गांधी फेलोशिप के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कॉलेज के परीक्षा भवन में किया गया. इस ड्राइव में पीयू के 170 से ज्यादा विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया, जिनमें 70 को जीडी और इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के पटना कॉलेज में मंगलवार को पीरामल फाउंडेशन की ओर से गांधी फेलोशिप के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कॉलेज के परीक्षा भवन में किया गया.
इस ड्राइव में पीयू के 170 से ज्यादा विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया, जिनमें 70 को जीडी और इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. छात्रों का साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू किया गया. पीयू के कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह ने परीक्षा भवन में विजिट कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और कहा कि हम विद्यार्थियों को अपना भविष्य बनाने में मदद के लिए मौके उपलब्ध करवाते रहेंगेउन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि हमारे विद्यार्थी जीवन में बेहतर करें और स्वयं और परिवार के साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें.
कुलपति के साथ डीएसडब्ल्यू प्रो एनके झा, प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ एलएल चक्रवर्ती, पटना कॉलेज के प्रिंसिपल आरएस आर्या और कॉलेज ऑफ ऑर्ट एंड क्राफ्ट के प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार पांडेय मौजूद थे.
मिलती है दो साल की रेसिडेंशियल फेलोशिप : यह प्लेसमेंट ड्राइव पीयू प्लेसमेंट सेल और मेधा के सहयोग से आयोजित किया गया था. पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि परिक्षित मुंडा ने कहा कि देश के युवाओं को बेहतरीन दिशा देने में फेलोशिप महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह अभ्यर्थियों को दो साल की रेसिडेंशियल फेलोशिप देता है, जिसमें वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विकास के लिए कार्य करते हैं.
फेलोशिप 15 से ज्यादा राज्यों में चल रही है. इसमें अभ्यर्थियों को 14 हजार रुपये स्टाइपेंड के अलावा रहने और बाकी जरूरी चीजें उपलब्ध करवायी जाती हैं. बिहार में भी किशनगंज, अररिया, बेगूसराय, शेखपुरा आदि जिलों में फेलोशिप चलती है. इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement