Advertisement
पटना : पीपीयू में अधिकतर छात्र नहीं कर सके रजिस्ट्रेशन, अंतिम तिथि आज
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में पंजीकरण का अंतिम तिथि मंगलवार है. लेकिन अब तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं. क्योंकि वेबसाइट नहीं खुल पाने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. अगर रजिस्ट्रेशन की तिथि नहीं बढ़ती है, तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में पंजीकरण का अंतिम तिथि मंगलवार है. लेकिन अब तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं. क्योंकि वेबसाइट नहीं खुल पाने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. अगर रजिस्ट्रेशन की तिथि नहीं बढ़ती है, तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट नामांकन से वंचित रह जायेंगे. एएन कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष सह छात्र जदयू के प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया कुमार कौशिक ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रवीण कुमार को पंजीकरण की तिथि बढ़ाने को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने कहा है कि 60% छात्रों का पंजीकरण बाकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जेडी वीमेंस कॉलेज में 500 रुपया शुल्क अतिरिक्त लिया जा रहा है, वहीं आरपीएस महिला कॉलेज में 200 रुपये लिये जा रहे हैं, जबकि विश्वविद्यालय अपनी ओर से निर्धारित शुल्क ले ही रहा है. विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों को सूचना मिलने के बावजूद शुल्क लिया जा रहा है. कन्हैया कौशिक ने अनुग्रह नारायण महाविद्यालय में दूसरे दिन भी हेल्प डेस्क लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement