36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिलेबस व पैटर्न पुराना, पर प्रश्न होंगे कड़े

पटना : बीएसएससी इंटरस्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट पिछले शुक्रवार को प्रकाशित हुआ. इसमें 63 हजार छात्रों को सफल घोषित किया गया है. तीन-चार महीने बाद आयोग इंटरस्तरीय मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा. प्रारंभिक परीक्षा की तरह ही मुख्य परीक्षा भी बहु वैकल्पिक शैली में ली जायेगी, जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. परीक्षा 600 अंकों की […]

पटना : बीएसएससी इंटरस्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट पिछले शुक्रवार को प्रकाशित हुआ. इसमें 63 हजार छात्रों को सफल घोषित किया गया है. तीन-चार महीने बाद आयोग इंटरस्तरीय मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा.
प्रारंभिक परीक्षा की तरह ही मुख्य परीक्षा भी बहु वैकल्पिक शैली में ली जायेगी, जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. परीक्षा 600 अंकों की होगी. इसमें हर सही उत्तर पर परीक्षार्थी को चार अंक दिये जायेंगेे. निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक अंक (0.25 फीसदी) काटा जायेगा. इस प्रकार सिलेबस व पैटर्न में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया जायेगा और परीक्षा का पैटर्न भी पुराना ही रहेगा, लेकिन पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर पहले की तुलना में ऊंचा हो जायेगा.
विशेषज्ञों कि मानें, तो इसके कारण परीक्षार्थियों को प्रश्नों को सही ढंग से हल करने के लिए पीटी की तुलना में अपने अध्ययन का स्तर बढ़ाना पड़ेगा. साथ ही, नियत समय में गणित और रीजनिंग के अधिक-से-अधिक प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यास भी बढ़ाना पड़ेगा. पीटी में चयनित 63,739 में से केवल 13 हजार के चयन के कारण कट ऑफ मार्क्स के काफी ऊपर जाने की संभावना है. इसलिए भी अभ्यर्थियों को बिना समय गंवाये मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करने और उसे सिलेबस, पैटर्न और अब तक पूछे गये प्रश्नों के अनुरूप एक निश्चित दिशा देने की जरूरत है.
माह के अंत तक शुरू होगा मुख्य परीक्षा के लिए अावेदन : सूत्रों की मानें, तो बीएसएससी इस माह के अंत तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर देगा और अगले माह के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. जून में मुख्य परीक्षा के आयोजित होने और वर्ष के अंत तक अंंतिम रिजल्ट के प्रकाशित होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें