पटना : लूट व चोरी के मोबाइल को सेकेंड हैंड में बेचने वाले तीनों आरोपितों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने से पहले तीनों आरोपित भट्टाचार्या रोड निवासी अमित कुमार (36 वर्ष), कंकड़बाग के मुरारी कुमार गुप्ता (32 वर्ष) और तेज नारायण यादव (23 वर्ष) ने पुलिस को कई राज बताये हैं. पुलिस की मानें, तो इनके गैंग में दर्जनों छात्र शामिल हैं, जो मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
BREAKING NEWS
आइएमइआइ बदल मोबाइल बेचने की तैयारी में थे आरोपित
पटना : लूट व चोरी के मोबाइल को सेकेंड हैंड में बेचने वाले तीनों आरोपितों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने से पहले तीनों आरोपित भट्टाचार्या रोड निवासी अमित कुमार (36 वर्ष), कंकड़बाग के मुरारी कुमार गुप्ता (32 वर्ष) और तेज नारायण यादव (23 वर्ष) ने पुलिस […]
दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की पकड़ में नहीं आये, इसलिए चोरी के मोबाइल का आइएमइआइ नंबर बदल कर बेचने की तैयारी में था. क्योंकि उसे पता था कि आइएमइआइ नंबर के माध्यम से पुलिस को चोरी के मोबाइल का लोकेशन व मोबाइल इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिल सकती है. पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि मोबाइल के आइएमइआइ नंबर बदलने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है.
चोरी का मोबाइल सेकेंड हैंड में बेचने वाले तीनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जेल जाने से पहले इन लोगों ने पुलिस को कई राज बताये हैं, जिन पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
सुरेश कुमार, डीएसपी टाउन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement