36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में अब पांच सीएनजी स्टेशन, मार्च तक दो और खुलेंगे

पटना : राजधानी में अब कुल पांच सीएनजी स्टेशन हो गये हैं. शनिवार को सगुना मोड़ और नौबतपुर के पास एक-एक नया सीएनजी स्टेशन चालू किया गया. इसका निरीक्षण परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया. इस मौके पर परिवहन विभाग के उप सचिव शैलेंद्र नाथ, ओएसडी आजीव वत्सराज और गेल के डीजीएम रजनीश कुमार […]

पटना : राजधानी में अब कुल पांच सीएनजी स्टेशन हो गये हैं. शनिवार को सगुना मोड़ और नौबतपुर के पास एक-एक नया सीएनजी स्टेशन चालू किया गया. इसका निरीक्षण परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया. इस मौके पर परिवहन विभाग के उप सचिव शैलेंद्र नाथ, ओएसडी आजीव वत्सराज और गेल के डीजीएम रजनीश कुमार गोयल उपस्थित थे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसलिए सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि मार्च तक दो और जगहों पर नये सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे. वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सोनाली पेट्रोल पंप, सिटी फ्यूल, बाइपास और रुकनपुरा, बेली रोड में एक-एक सीएनजी स्टेशन संचालित है. यहां से हर दिन लगभग 9000 किलो सीएनजी की खपत होती है. सीएनजी स्टेशनों की संख्या कम होने की वजह से वाहन मालिकों को सीएनजी भरवाने में थोड़ी परेशानी हो रही है.
मार्च माह के अंत तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या सात हो जायेगी. चरणबद्ध तरीके से सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. अग्रवाल ने बताया कि नौबतपुर, सगुना और ट्रांसपोर्ट नगर के अलावे अन्य सभी मुख्य सड़कों पर भी सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाये. सीएनजी स्टेशन 24 घंटे सातों दिन खुले रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें