Advertisement
पटना : बिना चालान के गिट्टी-बालू के 62 ओवरलोडेड ट्रक जब्त
पटना : जिलाधिकारी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने पटना-गया मार्ग में गौरीचक से लेकर मसौढ़ी तक कई जगहों पर ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान गिट्टी व बालू से भरे 62 ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया. इनमें 11 ट्रकों पर बालू और 51 ट्रकों पर गिट्टी थी. इससे […]
पटना : जिलाधिकारी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने पटना-गया मार्ग में गौरीचक से लेकर मसौढ़ी तक कई जगहों पर ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान गिट्टी व बालू से भरे 62 ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया. इनमें 11 ट्रकों पर बालू और 51 ट्रकों पर गिट्टी थी.
इससे स्पष्ट है कि अवैध रूप से बालू का खनन व ढुलाई की जा रही है. इन सभी वाहनों की जब्ती सूची बनाने के बाद मसौढ़ी थाने को सौंप दी गयी. साथ ही बिना चालान के पकड़े गये तमाम वाहनों के खिलाफ मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. इनसे 60 लाख जुर्माना वसूला गया है.
शिकायत के बाद की गयी कार्रवाई : जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि बिना चालान या फर्जी चालान के गिट्टी व बालू से ओवरलोडेड वाहन अवैध रूप से चल रहे हैं. इसके बाद टीम बना कर गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार के अहले सुबह तक छापेमारी करायी गयी. आम लोगों की शिकायत पर खनन विभाग के सहायक निदेशक, जिला खनन पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को बालू-गिट्टी से लदे ओवरलोडेड वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया गया है.
जुर्माने के साथ प्राथमिकी भी
खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि खनिज विकास निगम के द्वारा प्रति ट्रक 40 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. वहीं मोटरयान विभाग ने प्रति ट्रक 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.
जुर्माना जब्त किये गये 62 ट्रकों के ऊपर किया गया है. जिस ट्रक के पास चालान है और वह ओवर लोड में पकड़ा गया है, उसे जुर्माना चुकाने के बाद छोड़ दिया जायेगा. वहीं जिसके पास कोई भी कागजात यानी चालान नहीं है, उसके ऊपर जुर्माने के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी ट्रकों को अनुमंडल कार्यालय में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement