Advertisement
पटना : तकनीकी सेवा आयोग करेगा 6379 जेइ की नियुक्ति, 17 तक फिर से मांगा गया आवेदन
पटना : तकनीकी सेवा आयोग 6379 जेइ की नियुक्ति करेगा. इसके लिए 17 फरवरी तक फिर से आवेदन मांगे गये हैं. ये आवेदन आयोग द्वारा पूर्व में जारी भर्ती अधिसूचना (सं.01/2019) के संदर्भ में आमंत्रित किये गये हैं. बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के […]
पटना : तकनीकी सेवा आयोग 6379 जेइ की नियुक्ति करेगा. इसके लिए 17 फरवरी तक फिर से आवेदन मांगे गये हैं. ये आवेदन आयोग द्वारा पूर्व में जारी भर्ती अधिसूचना (सं.01/2019) के संदर्भ में आमंत्रित किये गये हैं.
बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर दिये गये लिंक या pariksha.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है.
बीटीएससी ने पटना हाईकोर्ट के 6 दिसंबर, 2019 को अधिकतम उम्र सीमा में छूट के संबंध में दिये गये आदेश का पालन करते हुए 6,379 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की है. आयोग ने उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार संदर्भित उम्मीदवारों को आवेदन का अवसर देने के साथ ही अन्य ऐसे सभी उम्मीदवारों को आवेदन का अवसर दिया है जो पूर्व की तिथियों के दौरान आवेदन नहीं कर सके थे.
ऐसे करें आवेदन : आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं. होम पेज पर दिये गये नोटिफिकेशंस/एडवर्टीजमेंट लिंक पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा जहां जूनियर इंजीनियर रिक्रूटमेंट के लिए विज्ञापन, आवेदन और दिशानिर्देश से संबंधित लिंक होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement