22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बैंक आवेदन रद्द नहीं करें, कमियां हैं तो बताएं

पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर बोले रविशंकर प्रसाद पटना : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार के लिये बैंकों के पास आये आवेदनों को रद्द नहीं करें. उस आवेदन की कमियों को दूर करें, ताकि हमारी मां-बहनों को लोन मिले. वह रोजगार से जुड़ सके. ये बातें शनिवार को गेट टू […]

पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर बोले रविशंकर प्रसाद
पटना : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार के लिये बैंकों के पास आये आवेदनों को रद्द नहीं करें. उस आवेदन की कमियों को दूर करें, ताकि हमारी मां-बहनों को लोन मिले. वह रोजगार से जुड़ सके. ये बातें शनिवार को गेट टू गेदर हॉल में बुद्धिजीवी विचार मंच द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कही.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना. हिंदुस्तान के आम नागरिकों को आगे बढ़ाना और हिंदुस्तान के आम नागरिकों के हाथों में गवर्नेंस देना. श्री प्रसाद ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों से कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जायेगा. एसबीआइ के सभी ग्रामीण शाखा में इस संबंध में लोगों को जानकारी देने की उन्होंने निर्देश दिया . इस कार्यक्रम में एक इन्फॉरमेशन शाखा का उद्घाटन भी किया गया है. जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद, एसबीआइ डीजीएम किशोर कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे.
योजना का लाभ लेने के लिए जिला उद्योग केंद्र में ऑनलाइन और ऑफ लाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की जांच के बाद आवेदक को एक साक्षात्कार में शामिल होना होगा. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के फॉर्म निकटवर्ती क्षेत्र के बैंक में ऋण स्वीकृति के लिए भेज दिया जायेगा. योजना के तहत युवाओं को औद्योगिक कार्यों के लिए 25 लाख रुपये और सेवा कार्यों के लिए 10 लाख रुपये तक कि राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें