Advertisement
पटना : राजद ने फिर जताया ‘माय’ समीकरण पर अपना भरोसा
49 जिलों में पार्टी अध्यक्ष घोषित 14 जिलों में अति पिछड़े नेताओ को मिली कमान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने की घोषणा पटना : प्रदेश राजद ने संगठन के 50 जिला एवं महानगरीय इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पटना महानगर के जिला अध्यक्ष की घोषणा बाद में की जायेगी. अधिकतर पुराने […]
49 जिलों में पार्टी अध्यक्ष घोषित
14 जिलों में अति पिछड़े नेताओ को मिली कमान
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने की घोषणा
पटना : प्रदेश राजद ने संगठन के 50 जिला एवं महानगरीय इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पटना महानगर के जिला अध्यक्ष की घोषणा बाद में की जायेगी.
अधिकतर पुराने जिला अध्यक्षों को बदल दिया गया है. 14 जिलों में अति पिछड़ों को कमान सौंपी गयी है. माय समीकरण को 24 जिले मिले हैं. सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को शनिवार या रविवार को घोषित की जाने वाली राज्य स्तरीय समिति में शामिल किया जायेगा. मनोनीत किये गये जिला अध्यक्षों की बैठक नौ फरवरी को पटना में आयोजित होगी. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जिला अध्यक्षों की ये घोषणा शुक्रवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी उपस्थित रहे. पार्टी ने जिला के प्रधान महासचिवों की भी घोषणा की. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने जिला अध्यक्षों के चयन में अनुसूचित जाति और जन जाति वर्ग को आरक्षण प्रावधान का पालन किया है.
इसमें एक जिला अध्यक्ष अनुसूचित जन जाति को, सात अनुसूचित जाति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. 49 में से 22 सीटों पर आरक्षित वर्ग के पदाधिकारियों को कमान सौंपी गयी है. 12 जिलों में मुस्लिम, दो में राजपूत, वैश्य एक, चंद्रवंशी एक, धानुक दो और कुशवाहा दो बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement