Advertisement
मसौढ़ी : अवैध संबंध में हुई थी राहुल की हत्या
मसौढ़ी : बीते शुक्रवार की रात पुनपुन थाने के जोलबिगहा गांव से दक्षिण पक्की सड़क पर थाने के सिकंदरपुर निवासी विनोद सिंह के इकलौते पुत्र राहुल कुमार की गोली मारकर की गयी हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुनपुन थाना पर मौजूद सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल की […]
मसौढ़ी : बीते शुक्रवार की रात पुनपुन थाने के जोलबिगहा गांव से दक्षिण पक्की सड़क पर थाने के सिकंदरपुर निवासी विनोद सिंह के इकलौते पुत्र राहुल कुमार की गोली मारकर की गयी हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया.
पुनपुन थाना पर मौजूद सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल की हत्या अवैध संबंध को लेकर उसकी चचेरी भाभी स्वाति उर्फ राखी के प्रेमी अरवल के औलदाद निवासी गोपाल कुमार ने एक अन्य सहयोगी गांव के ही अटल उर्फ सुनील के साथ मिलकर की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन में गोपाल व अटल के अलावा उसकी चचेरी भाभी स्वाति व उसके पति रंधीर की भी संलिप्तता थी.
पुलिस ने सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि राहुल का दो-तीन वर्षों से चचेरी भाभी से अवैध संबंध था. बीच के इसकी जानकारी स्वाति के पति रंधीर को हो गयी.
उस वक्त स्वाति ने राहुल के परिजनों को धमकी दी थी कि राहुल को मरवा देंगे. इधर इसकी जानकारी हो जाने के बाद स्वाति को उसका पति अरवल के औलदाद, जहां उसकी हार्डवेयर की दुकान थी, वहां लेकर चला गया. बाद में स्वाति का औलदाद में भी गोपाल कुमार से अवैध संबंध हो गया. जब इसकी जानकारी उसके पति को हुई तो उसने स्वाति के साथ मारपीट की एवं ऐसी हरकत से बाज आने की चेतावनी दी.
इसके बाद स्वाति का गोपाल से किसी तरह का संबंध स्थापित नहीं हो पाया था. उन्होंने बताया कि राहुल इस दौरान मौका पाकर औलदाद चला जाता था स्वाति से मिलने. इधर गोपाल को लगा कि राहुल की वजह से ही स्वाति उससे नहीं मिल पा रही है. बाद में उसने राहुल को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. और साथी के साथ उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement