Advertisement
राज्यसभा जा सकती हैं राबड़ी देवी, लालू प्रसाद अंतिम निर्णय लेंगे, ये भी लाइन में
पटना : अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव में राजद अपने कोटे की दोनों सीटों पर खुद के उम्मीदवार उतार सकता है. संभावना है कि कांग्रेस को विधान परिषद की दो सीटें दी जायें . हालांकि, इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अंतिम निर्णय लेंगे. लेकिन, पार्टी के वरिष्ठ नेता भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी […]
पटना : अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव में राजद अपने कोटे की दोनों सीटों पर खुद के उम्मीदवार उतार सकता है. संभावना है कि कांग्रेस को विधान परिषद की दो सीटें दी जायें . हालांकि, इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अंतिम निर्णय लेंगे. लेकिन, पार्टी के वरिष्ठ नेता भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के राज्यसभा भेजे जाने की संभावना से इन्कार नहीं कर रहे हैं. राबड़ी देवी फिलहाल विधान परिषद की सदस्य हैं. 2022 में इनका मौजूदा कार्यकाल समाप्त होगा. राज्यसभा में लालू-राबड़ी की पुत्री मीसा भारती भी सदस्य हैं. मीसा का कार्यकाल भी 2022 में समाप्त होगा. एक सीट पर कांग्रेस की भी नजर है.
लोकसभा चुनाव के दौरान राजद ने कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देने का वादा किया था. कांग्रेस को उम्मीद है कि राजद अपने वादे को निभायेगा. इधर, पार्टी के भीतर दूसरी सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता के नाम भी लिया जा रहा है. गुप्ता राजद की टिकट पर झारखंड से राज्यसभा के सदस्य हैं, उनका कार्यकाल छह मई को समाप्त हो रहा है. राजद के भीतर पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं के नामों के भी कयास लग रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement