Advertisement
पटना सिटी : ब्रांडेड कंपनी की नकली गंजी-आटा जब्त
पटना सिटी : नक्कालों के लिए सेफ जोन बना पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में किराये के मकान के एक कमरे में भंडारण कर रखा गया अंडर गार्मेंट गंजी व ब्रांडेड आटा बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष की मानें तो लगभग दस हजार रुपये से अधिक मूल्य की सामग्री जब्त की गयी है. इस […]
पटना सिटी : नक्कालों के लिए सेफ जोन बना पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में किराये के मकान के एक कमरे में भंडारण कर रखा गया अंडर गार्मेंट गंजी व ब्रांडेड आटा बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष की मानें तो लगभग दस हजार रुपये से अधिक मूल्य की सामग्री जब्त की गयी है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले रजनीकांत वैध का दावा है कि एक लाख रुपये से अधिक के मूल्य की ब्रांडेड कंपनी की गंजी व आटा बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायतकर्ता को सूचना मिली की बालू घाट स्थित बबलू सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर मसौढ़ी निवासी सोनू की ओर से एक ब्रांडेड कंपनी की नकली गंजी तैयार कर मार्केट में बिक्री के लिए भेजा जा रहा है.
शिकायतकर्ता ने पहले इसका सत्यापन किया. इसके बाद थानाध्यक्ष के साथ मिल कर वहां छापेमारी करने को कहा. इसके आधार पर सोमवार की शाम वहां छापेमारी की गयी. छापेमारी में तैयार गंजी, रैपर में पैक गंजी के साथ, खाली रैपर, गंजी के कपड़ा का रोल, प्लास्टिक के धागा व ब्रांडेड कंपनी के आटा समेत अन्य सामान बरामद किया गया.
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने कंपनी के नाम से मिलते-जुलते रैपर व तैयार प्रोडक्ट के साथ सामान को जब्त कर लिया. साथ ही इस संबंध में सोनू के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष गुलाम सरबर ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कॉपी राइट एक्ट उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताते चले कि इससे पहले भी एक दर्जन से अधिक मामले ब्रांडेड कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नाम से प्रोडक्ट बनाने के कारखाने का उद्भेदन हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement