19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : गन फैक्टरी का भंडाफोड़, हथियार जब्त

एक धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार मसौढ़ी : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाने के तिनेरी गांव में मंगलवार की शाम छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से पिस्तौल बनाते एक युवक को दो देसी निर्मित पिस्तौल व पिस्तौल बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया […]

एक धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मसौढ़ी : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाने के तिनेरी गांव में मंगलवार की शाम छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से पिस्तौल बनाते एक युवक को दो देसी निर्मित पिस्तौल व पिस्तौल बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति तिनेरी गांव के स्व. छोटू मिस्त्री के पुत्र भीम मिस्त्री से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि छोटू मिस्त्री की मौत एक माह पूर्व ही हुई है और भीम को यह धंधा विरासत में उसके पिता से ही मिली थी. पिस्तौल बनाने में उसके पिता को महारत हासिल थी और उसके द्वारा बनायी गयी पिस्तौल अपराधियों की पहली पसंद हुआ करती थी. पिता की मृत्यु के बाद भीम द्वारा निर्मित पिस्तौल झारखंड भी भेजी जाती थी और इसमें स्थानीय एक व्यक्ति का उसे सहयोग प्राप्त था. पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना पर भीम मिस्त्री के घर छापामारी की गयी है.
पुलिस ने मौके से दो निर्मित नयी देसी पिस्तौल के साथ पिस्तौल बनाने में लगने वाली सामग्री के साथ इसका उपकरण भी बरामद गया है. मालूम हो कि गिरफ्तार भीम के पिता को भी पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें