Advertisement
दानापुर : एटीएम लूट की योजना बनाते तीन धराये
दानापुर : रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर ओवरब्रिज के नीचे छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल व पांच गोलियां बरामद की गयी हैं. थानाध्यक्ष चंद्र भानू ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि रूपसपुर ओवरब्रिज के नीचे अपराधी एटीएम को लूटने […]
दानापुर : रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर ओवरब्रिज के नीचे छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल व पांच गोलियां बरामद की गयी हैं.
थानाध्यक्ष चंद्र भानू ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि रूपसपुर ओवरब्रिज के नीचे अपराधी एटीएम को लूटने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने रूपसपुर ओवरब्रिज के नीचे घेराबंदी कर तीन अपराधियों को एक देसी पिस्तौल व पांच गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एटीएम लूट की घटना का अंजाम देने के लिए अपराधियों जुटे थे.
परंतु पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और तीनों को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के गगौरा निवासी मुन्ना शर्मा, मुकेश राजभर व बच्चा लाल यादव शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार मुन्ना के पास से एक देसी पिस्तौल व मुकेश व बच्चा लाल के पास से पांच गोलियां बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि रूपसपुर में पूर्व में एटीएम से लूट का प्रयास करने व हाजीपुर में हुई एटीएम लूट में भी ये लोग शामिल रहे हैं.
बैंक खाते से शातिरों ने रुपये उड़ाये
मोकामा. ग्रामीणों के बैंक खाते से शातिरों ने हजारों रुपये उड़ा लिये. यह मामला मोकामा की नौरंगा-जलालपुर पंचायत का है. इस बाबत पंचमहला ओपी थाने में पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा कि तकरीबन 200 ग्रामीणों के खाते से एक से दो हजार रुपये तक की निकासी की गयी है.
थानेदार ने बताया कि सोमवार को पांच लोग थाने पहुंचकर खाते से पैसे गायब होने की सूचना दी थी. मामले की जांच से पता चला कि अन्य कई ग्रामीणों के खाते से फर्जी निकासी की गयी. इसमें अधिकांश पीड़ित ग्राहकों का खाता जलालपुर पीएनबी शाखा में है. हालांकि बैंक कर्मियों ने इस मामले को गंभीरता से लेकर साइबर सेल को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement