Advertisement
पटना : दो सप्ताह में 463 जेइ और 255 एइ होंगे बहाल : सचिव
पटना : नगर विकास व आवास विभाग में जल्द ही 255 असिस्टेंट इंजीनियर (एइ) की नियुक्ति होगी. तीन फरवरी को चयन समिति की बैठक है, इसके बाद 255 असिस्टेंट इंजीनियर को नियुक्तिपत्र जारी कर दिया जायेगा. इसमें 192 सिविल इंजीनियर, 61 मेकैनिकल इंजीनियर व 2 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शामिल हैं. नगर विकास व आवास विभाग के […]
पटना : नगर विकास व आवास विभाग में जल्द ही 255 असिस्टेंट इंजीनियर (एइ) की नियुक्ति होगी. तीन फरवरी को चयन समिति की बैठक है, इसके बाद 255 असिस्टेंट इंजीनियर को नियुक्तिपत्र जारी कर दिया जायेगा. इसमें 192 सिविल इंजीनियर, 61 मेकैनिकल इंजीनियर व 2 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शामिल हैं. नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि दो सप्ताह के अंदर विभाग में 463 जूनियर इंजीनियर्स (जेइ) की भी बहाली संविदा पर हो जायेगी.
इसके लिए 18,482 फॉर्म आये थे. इसमें 377 सिविल इंजीनियर, 44 मेकैनिकल व 42 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की बहाली होगी. इसके लिए तीन फरवरी को ही बैठक में निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद 463 जूनियर इंजीनियर के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया 10 से 11 फरवरी तक होगी. वहीं, 15-16 फरवरी तक नियुक्तिपत्र दे दिया जायेगा. इन सभी को राज्य के विभिन्न जिलों में भेजा जायेगा. इससे राज्य के नगर निकाय के कामों में तेजी आयेगी. विभाग के सभी योजनाओं में तेज गति से विकास होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement