19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दो बार की जायेगी परीक्षार्थियों की जांच

कॉपी और ओएमआर शीट पर रहेगा परीक्षार्थी का फोटो पटना : सोमवार से शुरू हो रही इंटर परीक्षा में ओएमआर शीट और कॉपी पर परीक्षार्थियों की तस्वीर होगी. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहली बार यह प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा में अपनायी गयी है. परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए एक ओएमआर […]

कॉपी और ओएमआर शीट पर रहेगा परीक्षार्थी का फोटो
पटना : सोमवार से शुरू हो रही इंटर परीक्षा में ओएमआर शीट और कॉपी पर परीक्षार्थियों की तस्वीर होगी. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहली बार यह प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा में अपनायी गयी है. परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए एक ओएमआर शीट एवं एक कॉपी मिलेगी, जिस पर परीक्षार्थी का विवरण अंकित रहेगा. परीक्षार्थी ओएमआर शीट व कॉपी प्राप्त करने के बाद आश्वस्त हो लेंगे कि उन्हीं की है. कवर पृष्ठ के बायें भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित रहेगा. प्रश्नपत्र सेट कोड को बॉक्स में अंकित कर कोड वाले गोलक को रंगना है.
वीक्षकों को भी देना होगा शपथपत्र : 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात रहेंगे. परीक्षा कक्ष में दो वीक्षक रहेंगे. वीक्षकों को परीक्षा कदाचार मुक्त कराने के संबंध में शपथपत्र भी देना होगा. वीक्षक यह लिखित देंगे कि उन्होंने सभी अभ्यर्थियों की जांच कर ली है. इन परीक्षार्थियों के पास कोई अवांछित वस्तु नहीं पायी गयी है. परीक्षार्थियों को दो बार चेक किया जायेगा.
हर जिले के चार परीक्षा केंद्र बनेंगे आदर्श, सजाया जायेगा
इंटर परीक्षा के दौरान बिहार के सभी जिले के चार-चार परीक्षा केंद्र आदर्श बनेंगे. इसके लिए एक-एक लाख रुपये भी दिये गये हैं. केंद्रों को गुब्बारों तथा फूलों से भी सजाया जायेगा. ऐसे केंद्रों पर परीक्षार्थी व परीक्षा संचालन में लगे सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, पदाधिकारी, पुलिस बल व अन्य सभी कर्मी महिला होंगी. केंद्रों पर पेयजल, शौचालय की अच्छी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
पहली बार परीक्षा में हो रहा एप का प्रयोग : इंटर परीक्षा के सफल संचालन के लिए विशेष तौर पर बिहार बोर्ड ने एग्जामिनेशन एप लांच किया है. इस एप से समिति सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी. एप से परीक्षाओं के तिथिवार व पालीवार परीक्षा संबंधी सभी जानकारियां एप पर अपडेट की जायेंगी.
24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम : बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा से संबंधित कोई भी काम करने के लिए बोर्ड में कंट्रोल रूम खोला गया है.
यह कंट्रोल रूम दो फरवरी से 13 फरवरी शाम छह बजे तक 24 घंटे काम करेगा. किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के 0612-2230009 तथा फैक्स नंबर 0612-2222575 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है. परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने की अनुमति नहीं है. परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मी वैध कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात केंद्र पर नहीं ले जा सकते हैं.
छात्राओं की जांच के लिए होगी विशेष व्यवस्था : परीक्षा केंद्र के गेट पर तथा परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जों आदि की तलाशी महिला पुलिसकर्मी, महिला वीक्षक, महिला केंद्राधीक्षक कर्मी करेंगी. केंद्र के इंट्री गेट के बगल में कपड़े से घेर कर अस्थायी छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाये.
चप्पल पहन कर देनी होगी इंटर परीक्षा
:
सभी सेंटर पर सीसीटीवी से निगरानी होगी. वीडियोग्राफी भी होगी. परीक्षार्थियों को चप्पल पहन कर ही परीक्षा देनी होगी. जूता-मोजा पहन कर आने परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे. दीवारों से सटाकर डेस्क-बेंच लगाने पर रोक है. परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के सहयोग के लिए जो भी शिक्षक या कर्मी रहेंगे, वह मोबाइल फोन नहीं रखेंगे.
परीक्षा के दौरान बातचीत करने पर होंगे निष्कासित : परीक्षा कक्ष में एक दूसरे से मदद लेने या देने, बातचीत करने अथवा किसी प्रकार का कदाचार करते पकड़े गये परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. कॉपी व ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, इरेजर आदि का इस्तेमाल करना वर्जित है.
परीक्षा के बाद सुधरेगा फोटो
इंटर के एडमिट कार्ड में फोटो से संबंधित किसी प्रकार का सुधार परीक्षा के बाद होगा. इसके लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के बाद समिति के समक्ष अपने कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि अन्य कागजात साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना होगा. इसके बाद समिति प्रवेशपत्र में फोटो की त्रुटि के सुधार के संबंध में विचार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें