पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने केंद्रीय बजट को जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं , व्यवसायियों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों समेत समाज के सभी वर्गों को राहत दी है. उन्होंने कहा कि बजट प्रावधानों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि आयकर में दी गयी छूट से मध्यमवर्गीय परिवारों को बहुत लाभ होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर के अतिरिक्त विज्ञान एवं तकनीक और संस्कृति एवं पर्यटन के लिए भी बजट में खास व्यवस्था की गयी है.
अमीरों का बजट
पटना. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट पर बयान जारी करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह गरीब विरोधी और अमीरों के लिए बनाया गया बजट है. वहीं, लोजपा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्यानंद शर्मा ने आम बजट को दिशाहीन बताया.
निराशाजनक बजट
पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बजट आम जनता, मजदूर-किसानों, छात्र-नौजवानों, स्कीम वर्करों सबके लिए बेहद निराशाजनक है. वहीं, भाकपा बिहार के सचिव सत्य नारायण सिंह ने बजट को जनविरोधी कहा है. इधर, फाॅरवर्ड ब्लाॅक के प्रांतीय महामंत्री नृपेंद्र कृष्ण महतो ने कहा कि बजट जुमलेबाजी के साथ मेहनतकश आवाम किसान, मजदूर, छात्र-युवा व महिला विरोधी है.