पटना : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के आठ अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं छह अधिकारियों को वेतन में बढ़ोतरी (प्रमोशन) का लाभ दिया गया है.
इसमें बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव आलोक कुमार शामिल हैं. नालंदा वन प्रमंडल बिहारशरीफ में संलग्न पदाधिकारी रुचि सिंह को पटना का डीएफओ बनाया गया है. विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक रविशंकर कुमार को लीव रिजर्व में पीसीसीएफ पटना के कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. पटना स्थित संयुक्त वन प्रबंधन के मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार सिन्हा को हरियाली मिशन का मुख्य वन संरक्षक सह निदेशक बनाया गया है.
इसके साथ विभाग में मुख्य वन संरक्षक सह राज्य नोडल पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी को मानव संसाधन एवं विकास का मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है. पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण के निदेशक सुरेंद्र सिंह को वन्य जीव अंचल पटना में वन संरक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वन्य जीव अंचल पटना के वन संरक्षक कमलजीत सिंह को विभाग में वन संरक्षक सह अपर सचिवबनाया गया है.
