Advertisement
दानापुर : 10 घंटे जाम में फंसा दानापुर बच्चे नहीं जा पाये विद्यालय
जेपी सेतु की मरम्मत के चलते रुकी वाहनों की रफ्तार दानापुर : मंगलवार की देर रात जेपी सेतु के मरम्मत के चलते पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी. इस कारण देर रात से बुधवार दोपहर तक दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर बस पड़ाव से रामजीचक पुल तक जाम लगा रहा. इसके […]
जेपी सेतु की मरम्मत के चलते रुकी वाहनों की रफ्तार
दानापुर : मंगलवार की देर रात जेपी सेतु के मरम्मत के चलते पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी. इस कारण देर रात से बुधवार दोपहर तक दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर बस पड़ाव से रामजीचक पुल तक जाम लगा रहा. इसके अलावा बेली रोड, खगौल रोड, रूपसपुर नहर रोड समेत अन्य मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
10 घंटे की कवायद के बाद पुलिस जाम खुलवा सकी. लगभग चार-पांच किमी तक लंबे जाम से जनता परेशान हुई तो स्कूली बच्चों व मरीजों के वाहन भी जाम में फंसे रहे. सगुना मोड़ से खगौल रोड में वाहनों की कतार लगी रही. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. लोगों ने बताया कि अतिक्रमण किये जाने व वाहनों की नो इंट्री में पार्किंग किये जाने से आये दिन दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर जाम लगता है.यातायात दारोगा व दानापुर पुलिस द्वारा जाम खुलवाने को सुबह चार से दोपहर एक बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया.
मरम्मत के चलते हुई समस्या
जेपी सेतु के मरम्मत कार्य को लेकर मंगलवार की देर रात से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था. इस कारण जाम लग गया. मरम्मत पूरा होने के बाद आवागमन शुरू हुआ तो जाम हटा.
बीके सिंह,यातायात दारोगा
स्कूलों के वाहन और एंबुलेंस भी फंसे
जाम के कारण स्कूल बस समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा सके और कई छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा. जाम से ऑटो व चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था. जाम के कारण एंबुलेंस को इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement