पटना : गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व केंद्र सरकार की ओर से पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. कला, समाज सेवा, विज्ञान व इंजीनियरिंग, मेडिसिन आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार की सात हस्तियों को पद्मश्री और समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडीस को पद्म विभूषण अवार्ड दिया गया . पद्म पुरस्कारों में से दो ऐसे हैं, जिन्हें मरणोपरान्त यह सम्मान दिया जा रहा है. इनमें देश दुनिया में बिहार का डंका बजाने वाले गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को विज्ञान और इंजीनियरिंग विषय के लिए पद्मश्री दिया गया है.
Advertisement
गणितज्ञ वशिष्ठ, जाॅर्ज समेत बिहार की आठ हस्तियों को पद्म पुरस्कार
पटना : गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व केंद्र सरकार की ओर से पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. कला, समाज सेवा, विज्ञान व इंजीनियरिंग, मेडिसिन आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार की सात हस्तियों को पद्मश्री और समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडीस को पद्म विभूषण अवार्ड […]
वशिष्ठ नारायण सिंह नासा और इसरो जैसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थानों में काम कर चुके हैं. इन्होंने आइंस्टीन के सिद्धांतों को भी चुनौती दी थी. पिछले साल पटना में इनका निधन हो गया था. केंद्र सरकार ने बिहार से आने वाले आइआइटी खड़गपुर के शिक्षक प्रो सुजॉय कुमार गुहा को विज्ञान प्राैद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है.
प्रो गुहा पटना में ही पले और पढ़े हैं. समाज सेवा के क्षेत्र में विमल कुमार जैन और पूर्व सांसद प्रो रामजी सिंह को पद्मश्री के लिए चयन किया गया है. इनके अलावा शांति जैन व श्याम सुंदर शर्मा को कला के क्षेत्र में तथा डॉ शांति राय को मेडिसिन के क्षेत्र में पद्मश्री के लिए चयन किया गया है.
पद्म सम्मान प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई़ सम्मानित लोगों में समाज राष्ट्र और मानवता के प्रति असाधारण योगदान देने वाले व्यक्ति शामिल हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
राज्यपाल व सीएम ने दी बधाई
राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्म अवार्ड पानेवाले बिहारियों को बधाई दी है. साथ ही स्व. जॉर्ज फर्नांडीस, स्व. जेटली, स्व. सुषमा स्वराज को ‘पद्मविभूषण’ अवार्ड दिये जाने की घोषणा पर खुशी जतायी.
स्व जेटली, सुषमा को पद्म विभूषण
नयी दिल्ली . सरकार ने सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री देने की घोषणा की है. जिन्हें पद्म विभूषण दिया जाना है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के भी नाम हैं. तीनों राजनेताओं को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जायेगा़. इसके अलावा एमसी मैरीकॉम छन्नूलाल मिश्रा और मॉरीशस के पूर्व पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ भी इस सम्मान से सम्मानित होंगे़
वहीं, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को मरणोपरांत पद्म भूषण देने के घोषणा की गयी है. इसके अलावा आनंद महिंद्रा, पीवी सिंधु समेत 16 को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जायेगा. गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान मिलेगा़ पद्मश्री सम्मान में विशिष्ट लोगों के साथ कई आम लोगों के नाम भी शामिल हैं.
इनमें लंगर बाबा के नाम से मशहूर जगदीश लाल अहूजा, 25 हजार लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ, कश्मीर में दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाले जावेद अहमद टाक, जंगलों की एनसाइक्लोपिया के रूप में जाने जानी वाली तुलसी गौड़ा भी शामिल हैं.
इसके अलावा नौकरी डॉट कॉम के संस्थापक संजीव बिखचंदानी, उद्योगपति भरत गोयनका, पत्रकार योगेश प्रवीण, फिल्म जगत की हस्तियां- करण जौहर, एकता कपूर और कंगना रनौत समेत 118 लोगों पद्म श्री दिया जायेगा.
इन्हें पद्म विभूषण
अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और जार्ज फर्नांडीस (सभी मरणोपरांत), मुक्केबाज मैरी कॉम, मॉरीशस के पूर्व पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ, गायक छन्नूलाल मिश्रा, पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशातीर्थ (मरणोपरांत).
इन हस्तियों को पद्म भूषण
पीवी सिंधु, आनंद महिंद्रा, मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), वेणु श्रीनिवासन, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एससी जमिर, मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), मुजफ्फर हुसैन बेग, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), प्रो जगदीश सेठ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement