10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बाबू श्याम से सीखें देशप्रेम का जज्बा : मोदी

स्वतंत्रता सेनानी बाबू श्याम नारायण सिंह की 119वीं जयंती मनी पटना : जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी बाबू श्याम नारायण सिंह की 119वीं जयंती पटना के तारामंडल सभागार में मनायी गयी. मुख्य अतिथि के तौर पर आये बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मेरा श्याम बाबू के परिवार के साथ घनिष्ठ रिश्ता रहा है. […]

स्वतंत्रता सेनानी बाबू श्याम नारायण सिंह की 119वीं जयंती मनी
पटना : जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी बाबू श्याम नारायण सिंह की 119वीं जयंती पटना के तारामंडल सभागार में मनायी गयी. मुख्य अतिथि के तौर पर आये बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मेरा श्याम बाबू के परिवार के साथ घनिष्ठ रिश्ता रहा है. कुंज बिहारी से मित्रता होने के कारण मुझे उनके पिता बाबू श्याम के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला.
उनके इलाके नालंदा के बिंद में एक समय बहुत बड़ा दंगा हुआ था. उस समय बाबू श्याम नारायण सिंह ने छह हजार लोगों को शरण देकर उनकी मदद की. आमतौर पर किसी भी आंदोलन में उसका नेतृत्व करने वाले आठ-दस लोगों के नाम ही लोग जानते हैं. आजादी की लड़ाई में हजारों-लाखों लोगों का योगदान था, वैसे लोग कहीं न कहीं अनसंग हीरो ही बन कर रह गये हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि उनके बेटे ने उनकी स्मृति को बनाये रखा है. मैं चाहता हूं कि प्रति वर्ष यह कार्यक्रम इसी प्रकार बड़े पैमाने पर हो. श्याम बाबू की स्मृति में श्याम बाबू फाउंडेशन सामाजिक सौहार्द बनाने का काम कर रहा है.
आजादी पर किया सर्वस्व न्योछावर
बिहार के पूर्व मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि बाबू श्याम नारायण ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर मुल्क की आजादी का रास्ता प्रशस्त किया. पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा ने कहा कि उन्होंने श्याम बाबू से जुड़ी बातें अपनी पिता से सुनी थीं.
उनका व्यक्तित्व बहुत विशाल था. कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू फाउंडेशन के कैलाश बिहारी सिंह ने किया. इस दौरान विनोद बिहारी सिंह, संजीव कुमार, प्रभाकर श्याम, कुमार निशांत, डेजी नारायण, राजीव पटेल, प्रेम कुमार मणी आदि मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचारों को रखा. इस अवसर पर श्याम बाबू फाउंडेशन ने समाज के 30 प्रबुद्ध लोगों को सामाजिक सौहार्द के लिए सम्मानित किया गया. इनमें राजी अहमद, कासिम खुर्शीद, प्रो डेजी नारायण, विजय बहादुर, जगदीश शर्मा, विजय कुमार सिंह आदि लोगों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें