Advertisement
फुलवारीशरीफ : सत्तर फीट से पुलिस ने तीन को उठाया, लोगों का हंगामा
फुलवारीशरीफ : पटना के सरिस्ताबाद के सामने बाइपास में सत्तर फिट रोड इलाके से रविवार की शाम सादी वर्दी में पुलिस ने तीन युवकों को उठा लिया और साथ ले कर चली गयी. सोमवार की सुबह तक जब किसी भी थाना की पुलिस ने इसकी पुष्टि की तो उठाये गये युवकों के परिजन स्थानीय लोगों […]
फुलवारीशरीफ : पटना के सरिस्ताबाद के सामने बाइपास में सत्तर फिट रोड इलाके से रविवार की शाम सादी वर्दी में पुलिस ने तीन युवकों को उठा लिया और साथ ले कर चली गयी.
सोमवार की सुबह तक जब किसी भी थाना की पुलिस ने इसकी पुष्टि की तो उठाये गये युवकों के परिजन स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर उतर गये. सत्तर फिट रोड के सामने बाइपास को करीब एक घंटे जाम कर आगजनी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस किस मामले में उठाकर ले गयी है यह भी कोई नहीं बता रहा है. जाम की खबर सुनकर मौके पर बेऊर थाने की पुलिस वाहन पहुंची और शांत कराने में जुटी रही. टायर जालकर आगजनी कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया और गर्दनीबाग थाना भेज दिया.
वहीं गर्दनीबाग थाना पहुंचे युवकों के परिजनों के साथ मुहल्ले के काफी लोगों की भीड़ जमा रही. देर शाम स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की पुलिस ने धीरज व बबलू को छोड़ दिया है जबकि तीसरा अमरजीत उर्फ बबलू जो हरनीचक का रहने वाला है उसे नहीं छोड़ा गया. इस मामले में गर्दनीबाग थानेदार ने साफ इन्कार कर दिया कि उनके थाने की पुलिस ने किसी को उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement