Advertisement
मनेर : ड्यूटी पर तैनात जवान की हार्टअटैक से मौत, कोहराम
मनेर : गुवाहाटी, असम में मनेर के तैनात सीआरपीएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. रविवार की देर शाम जवान का फूल माला से लदा तिरंगे में लिपटा शव मनेर के जीव राखन टोला, दरबेशपुर गांव पहुंचा. उसके बाद परिवार वालों […]
मनेर : गुवाहाटी, असम में मनेर के तैनात सीआरपीएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. रविवार की देर शाम जवान का फूल माला से लदा तिरंगे में लिपटा शव मनेर के जीव राखन टोला, दरबेशपुर गांव पहुंचा. उसके बाद परिवार वालों में श्याम अमर रहे के नारे के साथ शव को जवानों के साथ ब्यापुर घाट तक पहुंचाया. जहां पर सीआरपीएफ 131 के एसआइ रमेश चंद्र के नेतृत्व में सलामी दी गयी.
सलामी देने के बाद जवान का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार में विधायक भाई बीरेंद्र, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद, ग्रामीण अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, नगर भाजपा अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित अनेक लोग शामिल थे. मृतक जवान के परिजनों से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की. बता दें कि जीव राखन टोला, दरबेशपुर के अभिमन्यु सिंह का पुत्र श्यामसुंदर सिंह (44वर्ष) असम के गुवाहाटी में 128 बटालियन में थे. शनिवार को सुबह ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement