13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल-जीवन-हरियाली होगी, तभी जीवन में खुशहाली होगी

मोकामा : सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने मानव शृंखला की तैयारियों का शनिवार को मोकामा में जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार की जल-जीवन-हरियाली अभियान की विश्व स्तर पर सराहना हो रही है.सूबे के हर तपके के लोग इसमें शिरकत करेंगे. इस दौरान मंत्री ने स्थानीय अधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता […]

मोकामा : सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने मानव शृंखला की तैयारियों का शनिवार को मोकामा में जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार की जल-जीवन-हरियाली अभियान की विश्व स्तर पर सराहना हो रही है.सूबे के हर तपके के लोग इसमें शिरकत करेंगे. इस दौरान मंत्री ने स्थानीय अधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए जरूरी सुझाव भी दिये. इधर प्रखंड कृषि कार्यालय के पास बीएओ आरके मिश्रा के नेतृत्व में मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया.

दूसरी ओर बीडीओ सतीश कुमार ने शिक्षकों व अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिये. जदयू नेता ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क िकया. बीजेपी नेता दिलीप कुमार टुनटुन ने भी शामिल होने की अपील की. निजी व सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ उनके शिक्षक व अभिभावक सफल बनायेंगे.
मंत्री ने लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना
पटना . सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने शनिवार को ट्वीट जारी कर मानव शृंखला पर सवाल उठाने पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मंत्री नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कैदी नं 3351 ने नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाया, दागी पुत्र पारिवारिक अनुकंपा के बुनियाद पर अपना जन्मदिन चार्टर प्लेन में मनाते हैं और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकार (मानव श्रृंखला) पर सवाल उठा रहे हैं? पिता होटवार में, बेटा विमान में.’
पीपा पुल व अशोक राजपथ पर बनेगी मानव शृंखला
पटना सिटी. गायघाट स्थित पीपा पुल पर भी पाया संख्या 36 तक जो पटना जिला की सीमा है, वहां पर भी मानव शृंखला बनेगी. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि यह व्यवस्था अशोक राजपथ पर बनने वाली मानव शृंखला में गायघाट होते हुए पीपा पुल तक जायेगी.
वहां से फिर वापस अशोक राजपथ होते हुए आगे बढ़ेगी. मानव शृंखला को लेकर की गयी तैयारी पूरी हो गयी है. दूसरी ओर दरगाह रोड स्थित ज्योति शिशु निकेतन द्वारा संचालित टाउन हाइस्कूल के बच्चों ने मानव शृंखला के लिए पूर्वाभ्यास किया. निदेशक ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू दास के नेतृत्व में बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया. इसमें प्राचार्य सोनी वर्मन व खुशनुदी वानो भी शामिल हुईं.
कचौड़ी गली स्थित श्याम इंफोटेक में निदेशक अमित कानोडिया की अध्यक्षता में जागरूकता सह पूर्वाभ्यास कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें नीलम कोठारी, रवि शर्मा, सुष्मिता सिन्हा, नेहा केसरी, मनदीप कौर समेत अन्य थे. विकास मित्र संघ पटना सिटी शाखा के सचिव मोहन लाल की अध्यक्षता में नून की चौराहा में बैठक हुई. जिसमें भागीदारी पर बल दिया गया.
बैठक में महेश कुमार, प्रमोद चौधरी, सोनी कुमारी, कौशमी कुमारी, सूर्यदेव चौधरी, रंजनी कुमारी, राज कुमार, शिशुपाल चौधरी, अमित कुमार, बिंदु नारायण समेत अन्य शामिल थे. श्रम अधिकार मजदूर संगठन के संतोष शर्मा ने भागीदारी को ले श्रमिकों में अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें