पटना : राज्य के सभी जिलों में एक साथ पुलिस लाइनों की विशेष चेकिंग में पटना, मोतिहारी और गया सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस लाइनों में शराब होने के सबूत मिले हैं. पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली हैं.
वहीं, मोतिहारी से एक, गया से चार पुलिसकर्मियों को शराब के नशे में पकड़ा गया. जिन पुलिस लाइनों में गड़बड़ी मिली हैं, उनके जिम्मेदार अधिकारियों पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है. हालांकि, अपने ही विभाग के लोगों के शराब पीते पकड़े जाने के बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. शुक्रवार की शाम तक कुछ ही जिलों ने मुख्यालय को रात की कार्रवाई की रिपोर्ट दी थी. सूत्रों के अनुसार पटना में शराब की दो दर्जन खाली बातलें मिलीं.