Advertisement
पटना : अब पैकेज सिस्टम से होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
आइजीआइएमएस में शुरू हुई सुविधा पटना : आइजीआइएमएस के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में अब मोतियाबिंद का ऑपरेशन पहले से ज्यादा सुविधाजनक तरीके से हो सकेगा. यहां इसके लिए पैकेज सिस्टम लागू किया गया है. इसका उद्घाटन शुक्रवार को आरपीसी एम्स नयी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष और जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजवर्द्धन आजाद ने किया. […]
आइजीआइएमएस में शुरू हुई सुविधा
पटना : आइजीआइएमएस के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में अब मोतियाबिंद का ऑपरेशन पहले से ज्यादा सुविधाजनक तरीके से हो सकेगा. यहां इसके लिए पैकेज सिस्टम लागू किया गया है.
इसका उद्घाटन शुक्रवार को आरपीसी एम्स नयी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष और जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजवर्द्धन आजाद ने किया. पैकेज सिस्टम लागू होने से मरीजों का ऑपरेशन, दवा से लेकर डिस्चार्ज तक का काम एक ही छत के नीचे हो सकेगा. यहां मोतियाबिंद ऑपरेशन बाजार से 60% तक कम दर पर होता है. यहां अब न्यूनतम पांच हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये के पैकेज में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो सकेगा.
रिसर्च लैब का भी हुआ उद्घाटन : इस मौके पर संस्थान की रिसर्च लैब का भी उद्घाटन किया गया. संस्थान के एचओडी डॉ विभूति पी सिन्हा ने कहा कि इस लैब की स्थापना से आंखों से जुड़ी बीमारियों पर रिसर्च का काम हो सकेगा.
यहां हमारे वैज्ञानिक डॉ ललन और डॉ पंकज रिसर्च का काम करेंगे. लैब में इस बात का अध्ययन किया जायेगा कि आंखों से संबंधित किस तरह की बीमारियां फैल रही हैं. इससे संबंधित आंकड़े जमा किये जायेंगे, जिनका इस्तेमाल सरकार नीतियां बनाने में कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement