Advertisement
संगठन की मजबूती के लिए कुशवाहा ने किया कार्य
पटना सिटी : मंगल तालाब स्थित रामेदव महतो सामुदायिक भवन में शनिवार को पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा नेता सत्येंद्र कुशवाहा की दूसरे स्मृति पर्व पर सत्येंद्र कुशवाहा विचार मंच की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि जुझारू कार्यकर्ता थे, संघर्ष से संगठन को […]
पटना सिटी : मंगल तालाब स्थित रामेदव महतो सामुदायिक भवन में शनिवार को पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा नेता सत्येंद्र कुशवाहा की दूसरे स्मृति पर्व पर सत्येंद्र कुशवाहा विचार मंच की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि जुझारू कार्यकर्ता थे, संघर्ष से संगठन को मजबूत कर ऊंचाई पर ले गये. पार्टी जो दायित्व सौंपती थी, वह उसे पूरा करते थे. ऐसे संघर्षशील नेता का आज भी लोगों के दिलों में है.
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून हिंदुस्तान में रहने वालों पर लागू नहीं होता, बल्कि पाकिस्तान, बंगला देश व अफगानिस्तान में रहे वाले गैर इस्लामिक जो प्रताड़ित हो रहे है, उनके लिए है. मंत्री ने आयुष्मान योजना व सरकार के विकास कार्य को रेखांकित किया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने पार्टी में स्वर्गीय सत्येंद्र कुशवाहा के योगदान की चर्चा की.
सभा में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि मंडल अध्यक्ष से लेकर राजनीति के शिखर पर पहुंचे कुशवाहा ने संगठन को मजबूती देने का कार्य किया. सभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा,सांसद डॉ सीपी ठाकुर व विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह किसानों के खुशहाली के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया.
शिक्षा मंत्री ने कुशवाहा के नेतृत्व क्षमता व समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया. समारोह में महापौर सीता साहू, उपमहापौर मीरा देवी, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व उप महापौर रूप नारायण मेहता, पार्षद किरण मेहता, स्मिता रानी, किस्मतिया देवी, सुनीता देवी, विश्वनाथ भगत, किरण शंकर, राजेश साह, विनय केसरी, सुरेश सिंह पटेल, दिलीप मेहता, कांति केसरी, धनंजय मेहता समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विनीत नारायण कुशवाहा व संचालन संयोजक सुजीत कुशवाहा ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement