पटना : वैशाली की रहने वाली सोनी देवी अपने पति से इसलिए तलाक चाहती हैं, क्योंकि उनका पति रोज स्नान नहीं करता है और न ही ब्रश करता है. पति के गंदा रहने की आदत से तंग आकर उसने महिला आयोग में तलाक की गुहार लगायी है. सोनी बताती हैं कि उसकी शादी मनीष से 2017 में हुई थी. मनीष पलंबर का काम करता है. वह रोज ब्रश नहीं करता, जिसकी वजह से उसके मुंह से बदबू आती है. वह दस-दस दिनों तक नहाता नहीं है और न ही शेव करता है.
पति न नहाता है, न ब्रश व शेव करता है, तलाक चाहिए
पटना : वैशाली की रहने वाली सोनी देवी अपने पति से इसलिए तलाक चाहती हैं, क्योंकि उनका पति रोज स्नान नहीं करता है और न ही ब्रश करता है. पति के गंदा रहने की आदत से तंग आकर उसने महिला आयोग में तलाक की गुहार लगायी है. सोनी बताती हैं कि उसकी शादी मनीष से […]
महिला ने अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा को बताया कि मैं अपने पति के साथ अब नहीं रह सकती. इन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है, मुझे इनसे छुटकारा चाहिए. पति की इन आदतों की वजह से दोनों के बीच कोई संबंध नहीं बन पाया है और उनका कोई बच्चा नहीं है. ऐसी जिंदगी का कोई मतलब नहीं है.
उसने आयोग से आग्रह किया कि शादी के समय मिले गहने व सामान को मनीष वापस करें. मैं इनसे तलाक चाहती हूं. वहीं, मनीष का कहना है कि वे अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है. आयोग ने दोनों को कुछ दिन साथ रहने की बात की है और पति को अपनी आदत बदलने की सलाह दी है. दोनों को 21 जनवरी को आयोग में बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement