पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) में अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और सचिव संजय कुमार के बीच चल रहा कोल्ड वार अब भी जारी है. शुक्रवार को बीसीए सचिव संजय कुमार ने वार्षिक आम सभा की बैठक (एजीएम) के लिए एजेडों की सूची जारी की. यह सूची अध्यक्ष के निर्देश पर जारी की गयी है.
Advertisement
अब बीसीए सचिव ने जारी किया एजीएम का एजेंडा, तिथि एक स्थल पर अब भी मतभेद
पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) में अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और सचिव संजय कुमार के बीच चल रहा कोल्ड वार अब भी जारी है. शुक्रवार को बीसीए सचिव संजय कुमार ने वार्षिक आम सभा की बैठक (एजीएम) के लिए एजेडों की सूची जारी की. यह सूची अध्यक्ष के निर्देश पर जारी की गयी है. […]
गुरुवार को बीसीए अध्यक्ष ने एजेंडों की सूची जारी की थी. इन दोनों एजेंडों में कई चीजें एक समान है, तो कुछ में बदलाव किया गया है. सचिव के एजेंडे में जहां लोकपाल और एथिक्स ऑफिर्सस की नियुक्ति की बात की गयी है, तो वहीं अध्यक्ष के एजेंडे में इसका कोई जिक्र नहीं है.
इनके अलावा सबसे अहम यह है कि एजीएम की तिथि 31 जनवरी दोनों ने दी है, लेकिन स्थल को लेकर अब भी दोनों के बीच मतभेद है. अध्यक्ष ने आरा के होटल आदित्य इन में एजीएम की बैठक बुलायी है तो, वहीं सचिव ने पटना के होटल अलकाजार इन में दोपहर 12.30 बजे बैठक बुलायी है.
महिला टीमें
इंडिया ए : देविका वैद्य (कप्तान), प्रिया पुनिया, जिंसी जॉर्ज, माधुरी मेहता, ऋचा घोष, शुश्री दिव्यदर्शनी, कोमल झांझड़, मनाली दक्षिणी, मेघना सिंह, निकिता चौहान, भारती, आर कल्पना (विकेटकीपर), राशि, रेणुका सिंह, जासिया अख्तर.
इंडिया बी : स्नेह राणा (कप्तान), याशतिका भाटिया, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), एस मेघना, तेजल, वर्षाली भगत, मीनू, मोनिका पटेल, श्रयोसी अयिच, अंजली, सिमरन दिल बहादुर, तनुजा कंवर, काशमा सिंह, नूपुर कोहले, तनुश्री सरकार.
बांग्लादेश टीम : सलमा खातून (कप्तान), अयाशा रहमान, मुर्शिदा खातून, संजीदा इस्लाम, निगर सुल्तान (विकेटकीपर), फरगाना हक, लता मंडल, ऋतु मोनी, शैला शरमीन, शामिमा सुल्तान (विकेटकीपर), फाहिमा खातून, जहांनारा आलम, नाहिदा अख्तर, खादिजा तुल कुबरा, पन्ना घोष, आजमीन, राबिया, शोभना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement