पटना : बिहार बोर्ड की इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हो रही है, जो 21 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी स्कूलों और कॉलेजों को 21 जनवरी तक हर हाल में प्रैक्टिकल परीक्षा करा लेना का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर समिति का नियंत्रण कक्ष भी शुरू हो गया है, जो 23 जनवरी तक हर दिन सुबह नौ से शाम छह बजे तक दो पालियों में काम करेगा.
Advertisement
इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से शुरू
पटना : बिहार बोर्ड की इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हो रही है, जो 21 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी स्कूलों और कॉलेजों को 21 जनवरी तक हर हाल में प्रैक्टिकल परीक्षा करा लेना का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर समिति का नियंत्रण कक्ष भी […]
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक ने सूचना जारी कर कहा है कि सभी परीक्षार्थियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. प्रैक्टिकल परीक्षा के सफल संचालन के लिए, प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित, किसी समस्या होने पर पूछताछ समिति के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0612-2230009 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
होम सेंटर पर ही होगी प्रैक्टिकल परीक्षा : समिति ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स को शामिल होना जरूरी है. इस संबंध में स्कूल और कॉलेज भी अपने अनुसार तैयारी करें. प्रैक्टिकल परीक्षा होम सेंटर पर ही होगी. जिस कॉलेजों में प्रैक्टिकल या लैब की व्यवस्था नहीं है, उस कॉलेज के स्टूडेंट्स को आसपास के कॉलेज या स्कूल में भेजा गया है.
प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स की सभी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उपलब्ध करा देनी होगी.
बोर्ड परीक्षाओं के लिए नोडल पदाधिकारी नामित
पटना. शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आयोजित की जाने वाली इंटर और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के लिए प्रत्येक जिले में नोडल पदाधिकारी मनोनीत किये हैं. इन्हें कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा कराने की जवाबदेही दी गयी है. दोनों परीक्षाएं 3 से 13 फरवरी के बीच आयोजित होनी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement