21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड परियोजनाओं की करें पुनर्समीक्षा : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘नमामि गंगे’ व ‘पटना स्मार्ट सिटी’ के तहत पटना में कार्यान्वित हो रही परियोजनाओं की नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सचिव आनंद किशोर व बुडको के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड को […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘नमामि गंगे’ व ‘पटना स्मार्ट सिटी’ के तहत पटना में कार्यान्वित हो रही परियोजनाओं की नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सचिव आनंद किशोर व बुडको के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड को कार्यान्वित परियोजनाओं की पुनर्समीक्षा करने तथा नमामि गंगे के तहत तेजी से घरों को सिवरेज नेटवर्क से जोड़ने व चल रही योजनाओं को हर हाल में 30 जून के पहले पूरा करने का निर्देश दिया.

सुशील मोदी ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कों को पथ निर्माण विभाग पुर्नस्थापित करेगा और इसकी राशि की भरपाई परियोजना के तहत की जायेगी. करमलीचक एसटीपी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बेऊर, सैदपुर और पहाड़ी एसटीपी का कार्य करीब 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. तेजी से सिवरेज नेटवर्क का कार्य पूरा करने व घरों की जल-मल निकासी को उससे जोड़ने का उन्होंने निर्देश दिया.

उन्होंने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 6.75 करोड़ की लागत से अदालतगंज तालाब का पुनरोद्धार, म्युजिकल फाउंटेन व पाथवे आदि का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. मंदिरी, बाकरगंज सहित पटना के किसी भी बड़े नालों को ढका नहीं जायेगा. गांधी मैदान में 6.98 करोड़ की लागत से मेगा साइज स्क्रीन लगाने का काम पूरा हो चुका है.

पटना की 28 जगहों पर जन सेवा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से प्रत्येक की लागत 43 लाख होगी. इस केंद्र से नागरिकों को सभी तरह की तकनीकी सेवा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही उन्होंने इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा वीरचंद पटेल पथ को स्मार्ट रोड बनाने के काम की प्रगति की भी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें