Advertisement
पटना : महिला डिप्टी डायरेक्टर का बैग बाइक सवार बदमाशों ने छीना
पटना : कोतवाली थाने के बिहार म्यूजियम के सामने सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी के आवास के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की शाम छह बजे बिहार विधानसभा लाइब्रेरी की डिप्टी डायरेक्टर सुजाता मिश्रा (55) का बैग झपट्टा मार कर छीन लिया और फरार हो गये. सुजाता मिश्रा रिक्शा से अपने ऑफिसर फ्लैट […]
पटना : कोतवाली थाने के बिहार म्यूजियम के सामने सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी के आवास के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की शाम छह बजे बिहार विधानसभा लाइब्रेरी की डिप्टी डायरेक्टर सुजाता मिश्रा (55) का बैग झपट्टा मार कर छीन लिया और फरार हो गये.
सुजाता मिश्रा रिक्शा से अपने ऑफिसर फ्लैट बी 102 लौट रही थी. बैग छीनने के क्रम में सुजाता मिश्रा असंतुलित हो गयी. बैग में सुजाता मिश्रा का मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व करीब 1500 नकद थे. खास बात यह है कि जहां घटना हुई, वहां कुछ ही दूरी पर एक पुलिस का जवान भी तैनात था. हालांकि, उसने भी कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद वे सिटी एसपी आवास पर पहुंची.
जहां उन्हें थाने में शिकायत करने की सलाह दी गयी. इस संबंध में सुजाता मिश्रा ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है. सुजाता मिश्रा जैसे ही सिटी एसपी आवास के समीप मोड़ पर पहुंची, तो हड़ताली मोड़ की ओर से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उनका बैग छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement