Advertisement
पटना : 4.12 करोड़ नहीं मिलने से अदालतगंज तालाब का काम ठप
विजय सिंह पटना : अदालतगंज तालाब के जीर्णोद्धार का काम ठप हो गया है. अगस्त, 2019 तक इसमें काम हुआ है, उसके बाद सितंबर से लेकर अब तक एक ईंट भी नहीं रखी गयी है. काम बंद होने की मूल वजह यह है कि निर्माण एजेंसी के बिल का भुगतान ही नहीं हो रहा है. […]
विजय सिंह
पटना : अदालतगंज तालाब के जीर्णोद्धार का काम ठप हो गया है. अगस्त, 2019 तक इसमें काम हुआ है, उसके बाद सितंबर से लेकर अब तक एक ईंट भी नहीं रखी गयी है. काम बंद होने की मूल वजह यह है कि निर्माण एजेंसी के बिल का भुगतान ही नहीं हो रहा है. कुल 50 प्रतिशत काम कराने के बाद एजेंसी ने पहला बिल 4.12 करोड़ का अगस्त महीने में भेजा, लेकिन इस बिल का भुगतान अब तक नहीं हुआ है.
इसलिए मजदूरों ने काम छोड़ दिया है. निर्माण एजेंसी के आठ स्टाफ, पोकलेन, जेसीबी तालाब के पास मौजूद हैं. निर्माण एजेंसी का आरोप है कि प्रत्येक माह 10 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. अब तक 40 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. एजेंसी को बिल के भुगतान का इंतजार है. भुगतान होते ही काम शुरू हो जायेगा. इस काम को सांईं हाइवे एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है.
लगेगा रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम
अदालतगंज तालाब का निर्माण स्मार्ट सिटी की तरफ से कराया जा रहा है. 7 दिसंबर, 2019 को कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने इसका निरीक्षण किया था. उन्होंने कहा था कि इस प्रोजेक्ट को जल-जीवन-हरियाली से जोड़ना है. इसके तहत तालाब के आसपास मौजूद हाइरेज बिल्डिंग पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगेगा, जिससे बारिश का पानी तालाब में जा सके. इसके लिए स्मार्ट सिटी के बजट से ही निर्माण होना है, लेकिन अगर बजट कम पड़ता है, तो स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी अतिरिक्त बजट के लिएसरकार से सिफारिश करेंगे.
तालाब के बारे में जानें
स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट है अदालतगंज तालाब.
9 करोड़ 84 लाख रुपये के बजट से होना है निर्माण.
कुल 50 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा.
10 हजार मीटर स्कवायर फुट तालाब का एरिया है.
ये काम हो गये हैं पूरे : तालाब के अंदर सतह का काम पूरा हो चुका है.
बोल्डर, क्रेटिज रिटर्निंग वाल का 85 प्रतिशत काम हो चुका है.
तालाब के चारों तरफ बाउंड्री करनी थी, 50 प्रतिशत बाउंड्री हो चुकी है.
ये काम हैं बाकी : तालाब के पाथ-वे का काम बाकी है.घाट की सीढ़ी नहीं बनी है.फूड प्लाजा नहीं बना है.
ओपन थियेटर, लेजर शो का काम नहीं हुअा है.
साइट विजिट के बाद इंजीनियर ने रिपोर्ट दी है कि 50% काम हो गया है. सौंदर्यीकरण का काम होना है. अब बिल का भुगतान हो जायेगा. इंजीनियर की रिपोर्ट की वजह से भुगतान रुका हुआ था.
हर्षिता, जनसंपर्क पदा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement