Advertisement
पटना : सिपाही से लेकर डीएसपी तक होंगे ओवरऑल स्मार्ट
पूरे सर्विस में तीन बार दी जायेगी ट्रेनिंग पटना : राज्य पुलिस सेवा में सिपाही से लेकर डीएसपी तक के कर्मियों को हर तरह से सशक्त, स्किलफुल और ओवरऑल स्मार्ट बनाने के लिए ट्रेनिंग पर विशेष रूप से फोकस किया जायेगा. सिपाही से लेकर डीएसपी तक को पूरे सर्विस काल में कम -से -कम तीन […]
पूरे सर्विस में तीन बार दी जायेगी ट्रेनिंग
पटना : राज्य पुलिस सेवा में सिपाही से लेकर डीएसपी तक के कर्मियों को हर तरह से सशक्त, स्किलफुल और ओवरऑल स्मार्ट बनाने के लिए ट्रेनिंग पर विशेष रूप से फोकस किया जायेगा. सिपाही से लेकर डीएसपी तक को पूरे सर्विस काल में कम -से -कम तीन बार ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग मॉड्यूल में बेहतर पुलिसिंग से जुड़े कई विषय भी समाहित होंगे.
जनवरी महीने में निदेशालय के स्तर से एक ट्रेनिंग कैलेंडर जारी होने जा रहा है. इसमें उन तमाम बातों का उल्लेख होगा कि वर्ष 2020 के दौरान किस स्तर के कर्मी की कितने की दिन की ट्रेनिंग किस विषय पर होगी. सर्विस काल के दौरान यह एक तरह का रिफ्रेशर कोर्स होगा, जिस तरह से आइपीएस अधिकारियों को सर्विस पीरियड के दौरान प्रशिक्षण दिया जाता है.
प्रशिक्षण निदेशालय की पूरी वेबसाइट को नये स्तर से तैयार किया गया है. इसमें सभी तरह के सिलेबस, फोटो, वीडियो, ट्रेनिंग कैलेंडर व ट्रेनिंग मैटेरियल समेत अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं. विभागीय स्तर पर होने वाली सभी तरह की परीक्षाओं का रिजल्ट भी अॉनलाइन ही जारी किया जायेगा. ट्रेनिंग निदेशालय ने पुलिस मुख्यालय के पांचवें तल पर विशेष ट्रेनिंग हॉल भी तैयार किया है. इनमें शिफ्टवार कर्मियों के ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा राज्य में अलग-अलग जिलों में मौजूद ट्रेनिंग सेंटरों में विभिन्न तरह के प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं.
इस माह से नयी व्यवस्था होगी लागू
ट्रेनिंग निदेशालय को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है. सभी स्तर के कर्मियों को उनके पूरे सर्विस पीरियड में उनकी जरूरत के हिसाब से और नये विषयों पर तीन ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गयी है. जनवरी से इस नयी व्यवस्था को पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा.
आलोक राज (डीजी, प्रशिक्षण)
बिहार पुलिस के सभी स्तरों के कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने तैयार की पूरी रूपरेखा
इस माह जारी होगा प्रशिक्षण कैलेंडर, प्रशिक्षण निदेशालय की वेबसाइट भी की गयी ऑनलाइन
ट्रेनिंग में स्किल डेवलपमेंट के साथ ही इन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने और अन्य बातों की दी जायेगी जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement