Advertisement
पटना : नहीं रहे एनसीपी नेता व पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी, नीतीश दुखी
नयी दिल्ली/पटना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का गुरुवार को दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह 67 साल के थे. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जन्मे त्रिपाठी जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रह चुके थे. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से […]
नयी दिल्ली/पटना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का गुरुवार को दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह 67 साल के थे. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जन्मे त्रिपाठी जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रह चुके थे. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से की थी. बाद में एनसीपी में चले गये थे.
उनके निधन पर एनसीपी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि स्व डीपी त्रिपाठी ने समाजवाद एवं राजनीति के विभिन्न आयामों को मजबूत आधार प्रदान किया था. उनका समाजवाद एवं राजनीति के क्षेत्र में अहम योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. उनसे मेरा आत्मीय संबंध था. उनके निधन से समाजवाद एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement