पटना : राज्य में मानव और पशुओं के बीच संघर्ष रोकने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 125 नये पदों का सृजन किया गया है. साथ ही 10 जीप और 10 ट्रक खरीदने के लिए चार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
Advertisement
125 पदों का सृजन, रोकेंगे मानव व पशुओं का संघर्ष
पटना : राज्य में मानव और पशुओं के बीच संघर्ष रोकने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 125 नये पदों का सृजन किया गया है. साथ ही 10 जीप और 10 ट्रक खरीदने के लिए चार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. ये पद पांच वर्गों में सृजित किये गये हैं. […]
ये पद पांच वर्गों में सृजित किये गये हैं. इनमें पशु चिकित्सक के पांच, वनपाल के 10, वनरक्षी के 80, पशुधन सहायक के 10 और वाहन चालकों के 20 पद शामिल हैं. इनकी बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
सूत्रों का कहना है कि पशु चिकित्सक और पशुधन सहायक के पद पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से सेवा प्राप्त कर्मियों को पदस्थापित किया जायेगा. वहीं वनपाल और वनरक्षी के पदों पर बिहार अवर वन सेवा नियमावली 2013 के तहत नियुक्ति की जायेगी. इन सभी की जिम्मेदारी विभाग ने तय की है.
इनका मुख्य कार्य वन्य जीवों को सामान्य लोगों से बचाना और आबादी वाले इलाकों से उन्हें दूर रखना होगा. साथ ही वन्य जीवों से आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement