26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संपत्ति घोषित : मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर उनके बेटे, संजय झा सबसे धनवान मंत्री, डिप्टी सीएम के पास पत्नी से कम है संपत्ति

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की देर रात 2019 के लिए अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया. पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी उनके बेटे की संपत्ति उनसे ज्यादा है. मुख्यमंत्री से अधिक उनके मंत्रियों के पास संपत्ति है. सबसे धनवान मंत्री संजय कुमार झा हैं. वेबसाइट पर जारी ब्योरे […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की देर रात 2019 के लिए अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया. पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी उनके बेटे की संपत्ति उनसे ज्यादा है. मुख्यमंत्री से अधिक उनके मंत्रियों के पास संपत्ति है.

सबसे धनवान मंत्री संजय कुमार झा हैं. वेबसाइट पर जारी ब्योरे के मुताबिक संजय झा परिवार के पास करीब 20 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पास भी मुख्यमंत्री की तुलना में अधिक संपत्ति है. खास यह कि किसी भी मंत्री ने इस साल कोई खरीद नहीं की है. सबसे कम संपत्ति खान मंत्री बृज किशोर बिंद के नाम है.

उनके पास करीब 50 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. मुख्यमंत्री की ओर से डाली गयी सूचना के मुताबिक उनकी तमाम पैतृक संपत्ति बेटे के नाम पर होने की वजह से पिछले साल की तुलना में इनकी चल संपत्ति में करीब 10 हजार रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है. पिछली बार उनके पास 16 लाख 18 हजार 947 रुपये की चल संपत्ति थी, जो इस बार बढ़कर 16 लाख 28 हजार 353 रुपये हो गयी. वहीं, बेटे निशांत के पास पिछले साल एक करोड़ 29 लाख 88 हजार 565 रुपये की चल संपत्ति थी. इस बार यह बढ़कर एक करोड़ 39 लाख 82 हजार 680 रुपये हो गयी है.

हाथ में कम कैश रखते हैं सीएम

कैश इन हैंड यानी हाथ में कैश रखने की प्रवृत्ति में थोड़ी कमी आयी है. पिछली बार सीएम के पास कैश इन हैंड 40 हजार 39 रुपये थे, जबकि, इस बार 38 हजार 39 रुपये उनके पास हैं. अब सीएम दो हजार रुपये कैश कम रखते हैं. उनके बेटे के कैश इन हैंड में बढ़ोतरी हुई है. पिछली बार उनके पास चार हजार 697 रुपये थे. वहीं, इस बार यह बढ़कर नौ हजार 697 रुपये हो गये.

बेटे के बैंक खातों में ज्यादा रुपये

सीएम के तीन बैंक खातों में करीब 40 हजार रुपये जमा हैं. बेटे के दो खातों में करीब 24 हजार 900 रुपये हैं. बेटे के नाम पर पीपीएफ खाते में 20 लाख 76 हजार 900 रुपये हैं. फिक्स डिपॉजिट के रूप में 73 लाख 68 हजार 257 रुपये हैं. बेटे ने दो लाख 38 हजार 840 रुपये का म्यूजुअल फंड ले रखा है, जिसका वर्तमान मूल्य 60 हजार है. पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग स्कीमों में 21 लाख 63 हजार 202 रुपये जमा हैं.

सीएम के पास पुरानी, तो बेटे के पास नयी कार

मुख्यमंत्री के पास 2015 मॉडल की फोर्ड कंपनी की इको स्पोर्ट कार है, जिसे 11 लाख 32 हजार 753 रुपये में खरीदी थी. बेटे के पास 2016 मॉडल की हुंडई ग्रांड आइ-10 कार है, जिसकी कीमत छह लाख 40 हजार 789 रुपये है. सीएम के पास 20 ग्राम सोने की दो अंगूठी है, जिसकी कीमत 65 हजार है. जबकि बेटे के पास 30 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी के बर्तन, पांच पीस गिन्नी और 82 चांदी के सिक्के हैं, जिनकी कीमत 14 लाख 60 हजार रुपये है.

गाय से लेकर ट्रेड मिल तक

सीएम के पास 10 गायें और उनके सात बच्चे हैं, जिनकी कीमत एक लाख 45 हजार है. इसके अलावा एसी, फ्रिज, एयर कूलर, ओवन समेत अन्य घरेलू इलेक्ट्रिक आइटम हैं. कसरत करने के लिए ट्रेड भी है. उन्होंने विधान परिषद से किस्त पर एक लाख रुपये मूल्य का एक लैपटॉप भी ले रखा है.

सभी पैतृक संपत्ति बेटे के नाम पर

मुख्यमंत्री ने अपने हिस्से की सभी पैतृक संपत्ति बेटे निशांत के नाम पर कर दी है. पैतृक गांव कल्याण बिगहा में एक करोड़ 18 लाख 40 हजार 500 रुपये मूल्य की करीब सात एकड़ जमीन है. कल्याण बिगहा में सात डिसमिल गैर कृषि जमीन है. पटना की पीसी कॉलोनी हॉउसिंग सोसाइटी में 2,524 वर्गफुट जमीन है. बख्तियारपुर में बेटे के नाम पर दो प्लॉट हैं. मुख्यमंत्री ने नाम पर नयी दिल्ली के द्वारका स्थित संसद विहार को-ऑपरेटिव ग्रुप हॉउसिंग सोसाइटी में एक हजार वर्गफुट का एक फ्लैट है.

डिप्टी सीएम के पास पत्नी से कम संपत्ति

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करोड़पति हैं, लेकिन अपनी पत्नी से ज्यादा अमीर नहीं हैं. उनके पास एक करोड़ 26 लाख 68 हजार 448 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि पत्नी के पास एक करोड़ 65 लाख 77 हजार 774 रुपये की संपत्ति है. हालांकि, कैश इन हैंड पत्नी से अधिक रखते हैं. वह अपने पास 44,300 रुपये कैश रखते हैं, तो पत्नी के पास कैश इन हैंड 35, 500 रुपये है. विभिन्न बैंक खातों और अन्य बचत माध्यमों में उनके नाम पर 81. 54 लाख रुपये जमा हैं

तो पत्नी के नाम से 97.18 लाख रुपये हैं. डिप्टी सीएम ने मकान बनाने के लिए सात लाख 61 हजार 858 रुपये कर्ज भी ले रखा है. पत्नी के नाम से भी 16 लाख 14 हजार 853 रुपये का लोन है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने सरकार से 12 लाख 52 हजार और रिश्तेदारों से 17 लाख 64 हजार रुपये यानी कुल 30 लाख 16 हजार कर्ज ले रखा है.

राजेंद्र नगर स्थित पैतृक आ‌वास के पहले तल्ले पर उपमुख्यमंत्री की आधे की हिस्सेदारी है. यह घर उनके संयुक्त परिवार का है. इसके अलावा उन्होंने आठ लाख 99 हजार और पत्नी ने पांच लाख 79 हजार का शेयर ले रखा है. टैक्स सेविंग बॉड में उन्होंने दो लाख 20 हजार और पत्नी ने 22 हजार 500 रुपये निवेश कर रखा है. सुशील कुमार मोदी 57 हजार 470 रुपये इंश्योरेंस प्रीमियम भरते हैं. वहीं, पत्नी 40 हजार 196 इंश्योरेंस प्रीमियम देती हैं.

डिप्टी सीएम के पास 105 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य तीन लाख 99 हजार है. वहीं, पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 17 लाख 10 हजार रुपये है. उनके और पत्नी के नाम पर संयुक्त रूप से यूपी के गौतम बुद्ध नगर में 1825 वर्गफुट का फ्लैट है. इसे उन्होंने 18 लाख 35 हजार में खरीदा था और वर्तमान बाजार मूल्य करीब 34 लाख 71 हजार 600 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें