अनिकेत त्रिवेदी, पटना : राज्य में रियल इस्टेट से जुड़ी निर्माण एजेंसियों पर रेरा बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. वर्ष के अंत तक जिन निर्माण कंपनियों ने अपने खर्च व निर्माण प्रगति का लेखा-जोखा नहीं दिया है, उन पर जनवरी महीने से प्रतिदिन एक हजार रुपये की दर से जुर्माना लगाया जायेगा. रेरा के अधिकारियों के अनुसार राज्य में करीब 860 प्रोजेक्टों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.
इनमें 100 से अधिक प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अधिकतर का काम रुका हुुआ है. उन सभी को अपने काम की प्रगति रिपोर्ट देनी है. जानकारी के अनुसार सिर्फ 30% (करीब 250) निर्माण कंपनियों ने अब तक अपनी रिपोर्ट जमा की है. बाकी की गतिविधियों की जानकारी रेरा को नहीं है, जबकि प्रावधानों के मुताबिक उन्हें प्रतिवर्ष अपनी आर्थिक गतिविधियों की जानकारी देनी है.
- 860 प्रोजेक्टों का रजिस्ट्रेशन हुआ है राज्य में
- 100 जनवरी से प्रोजेक्ट पर निगरानी के लिए सीए फर्म
- 250आम्रपाली ग्रुप : हजारों निवेशकों को फ्लैट नहीं देने पर सख्ती