पटना : नये साल का पहला दिन आम लोगों के लिए तो खास है, पर सरकार के मंत्रियों का नववर्ष कामकाज से ही शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2020 के पहले दिन अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जायेंगे. प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी वे अपनी मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर पटना लौट आयेंगे. मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने परिवार के संग पटना में ही मौजूद रहेंगे. आम दिनों की तरह सरकारी कामकाज को भी निबटायेंगे.
Advertisement
नये साल का पहला दिन नीतीश जायेंगे अपने गांव, मोदी समेत अन्य रहेंगे पटना में
पटना : नये साल का पहला दिन आम लोगों के लिए तो खास है, पर सरकार के मंत्रियों का नववर्ष कामकाज से ही शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2020 के पहले दिन अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जायेंगे. प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी वे अपनी मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने […]
उद्योग मंत्री श्याम रजक भी 2020 के पहले दिन पटना में ही रहेंगे.उन्होंने कहा कि वे आम दिनों की तरह सरकारी कामकाज भी निबटायेंगे. आम लोगों से भी मिलेंगे.
नगर विकास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा नये साल के पहले दिन दिल्ली में रहेंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अपना नव वर्ष घर परिवार के सदस्यों के साथ मनायेंगे.
पहली जनवरी के मौके पर पटना में ही अपने आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ गुजारेंगे. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक जीवन में उनका महीने में 20 दिनों से अधिक समय परिवार के बाहर ही गुजरता है. ऐसे में वह नया साल पत्नी और पिताजी के साथ गुजारेंगे. आवश्यक सरकारी कार्य होगा तो उस दिन उसे भी निबटायेंगे.
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि साल का पहला दिन अधिक काम करने की जरूरत है, ताकि साल भर पहले दिन की तरह रफ्तार बनी रहे. विभाग को पूरा समय देंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर काम-काज की पूरी समीक्षा करेंगे.
पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि वह पटना में आवास पर रहेंगे. हम घर पर ही क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे. अपने विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से मिलकर नववर्ष की शुभकामना देंगे.
कला -संस्कृति एवं युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सुबह में आवास पर आये लोगों से मुलाकात करने के बाद सचिवालय और पार्टी ऑफिस जायेंगे. वहां अधिकारी, कर्मचारी और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उसके बाद क्षेत्र में जायेंगे.
मुख्य सचिव दीपक कुमार का नये साल का पहला दिन पटना में ही गुजरेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि वह परिवार के साथ रहेंगे और पूरे दिन दफ्तर के कामकाज को भी संभालेंगे. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी पटना में ही रहेंगे. उनका कहना था कि राज्य की जनता शांति से रहे और उल्लासपूर्वक नववर्ष को मनाए, यह उनकी कामना है. 12 करोड़ अवाम की चिंता करेंगे. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि एक जनवरी को लेकर कोई विशेष प्लान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement