Advertisement
पटना : डॉ श्रीनिवास धर्मनिरपेक्ष इंसान थे : रविशंकर
पटना : डॉ श्रीनिवास का जीवन समाज को बेहतर इंसान बनने का संदेश देता है. वह एक महान चिकित्सक होने के साथ ही एक अच्छे इंसान थे. उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. पटना के लिए गर्व की बात है कि डॉ श्रीनिवास जैसा चिकित्सक यहां हुआ. ये बातें रविवार को होटल चाणक्य में […]
पटना : डॉ श्रीनिवास का जीवन समाज को बेहतर इंसान बनने का संदेश देता है. वह एक महान चिकित्सक होने के साथ ही एक अच्छे इंसान थे. उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. पटना के लिए गर्व की बात है कि डॉ श्रीनिवास जैसा चिकित्सक यहां हुआ. ये बातें रविवार को होटल चाणक्य में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही. वह देश के पहले हृदय रोग विशेषज्ञ और इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के संस्थापक डॉ श्रीनिवास के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बोल रहे थे. सोमवार को उनका 100वां जन्मदिन है.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी और डॉक्टर मौजूद थे. सबने डॉ श्रीनिवास के जीवन व उनके कार्यों को इस मौके पर याद किया. इसमें रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डॉ श्रीनिवास सही मायने में एक सच्चे धर्मनिरपेक्ष इंसान थे. उन्होंने अपने बेटे का नाम ब्रिगेडियर उस्मान के नाम पर रखा था. ऐसी मिसाल कम ही देखने को मिलती है. कार्यक्रम मशहूर चिकित्सक पद्मश्री एसएन आर्या ने कहा कि डॉ श्रीनिवास हृदय रोग के देशभर में लोकप्रिय डॉक्टर हुए.
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरक है. बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि डॉ श्रीनिवास एक प्रसिद्ध चिकित्सक होने के साथ ही एक अच्छे साहित्यकार भी थे. कार्यक्रम में डॉ श्रीनिवास के पुत्र भैरव उस्मान प्रियदर्शी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान उनके परिवार की डॉ मंजू प्रियदर्शी, डॉ आदित्य श्रीनिवास, डॉ सेवंती लिमये ने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement