पटना : आइटीआइ पास स्टूडेंट या आइटीआइ सेकेंड इयर के स्टूडेंट इंटर के समकक्ष मान्यता के लिए अब चार जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी व अंग्रेजी) परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. पहले 25 दिसंबर तक ही फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी. मगर, तिथि समाप्त होने से पहले ही उसे बढ़ा दी गयी है. बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा फॉर्म वेबसाइट www.biharboard.online से डाउनलोड किया जायेगा.
Advertisement
इंटर के समकक्ष मान्यता के लिए अब चार तक भरें फॉर्म
पटना : आइटीआइ पास स्टूडेंट या आइटीआइ सेकेंड इयर के स्टूडेंट इंटर के समकक्ष मान्यता के लिए अब चार जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी व अंग्रेजी) परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. पहले 25 दिसंबर तक ही फॉर्म […]
अभ्यर्थी डाउनलोड किये गये फॉर्म को भरकर संस्थान के प्रधान के कार्यालय में जमा करेंगे. इसके बाद आइटीआइ के प्रधान फॉर्म को ऑनलाइन वेबसाइट पर चार जनवरी तक अपलोड करेंगे. आइटीआइ की ट्रेनिंग प्राप्त अथवा प्रथम वर्ष पास व दूसरे वर्ष में पढ़ रहे अभ्यर्थियों को 12वीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी.
सामान्य श्रेणी व बीसी के छात्र-छात्राओं को 1170 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. एससी-एसटी व अन्य के छात्र-छात्राओं के लिए 945 रुपये शुल्क लगेगा. परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. पहली पाली में हिंदी विषय 100 अंक व दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय 100 अंक की परीक्षा होगी. दोनों विषयों में 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसकी परीक्षा ओएमआर पर होगी. पास करने के लिए 30-30 अंक प्राप्त किया जाना आवश्यक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement