25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत नाबालिग चालकों पर मुकदमा

पटना : राज्य भर में नाबालिगों के बाइक चलाने पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने सभी डीटीओ को निर्देश दिया है कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत नाबालिगों पर मामला दर्ज कराया जाये. तत्काल प्रभाव से गाड़ी का निबंधन रद्द किया जायेगा और अभिभावकों से भी जुर्माना के तौर पर 25 हजार […]

पटना : राज्य भर में नाबालिगों के बाइक चलाने पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने सभी डीटीओ को निर्देश दिया है कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत नाबालिगों पर मामला दर्ज कराया जाये. तत्काल प्रभाव से गाड़ी का निबंधन रद्द किया जायेगा और अभिभावकों से भी जुर्माना के तौर पर 25 हजार वसूला जायेगा. इसको लेकर जिलों में विशेष अभियान चलाया जायेगा. हर माह दो बार विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें नाबालिग पर जांच टीम की विशेष नजर होगी.

परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि नाबालिग बाइक चलाते पकड़े जाते हैं, तो जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत उनके ऊपर कार्रवाई करने का नियम है. बावजूद इसके नाबालिग बाइक चला रहे हैं. इन्हें रोकने को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
परिवहन सचिव ने राज्य भर के डीटीओ को भेजा विशेष अभियान चलाने का निर्देश, थाना स्तर पर भी बढ़ेगी सख्ती
कोचिंग, स्कूल के इलाकों में चलेगा अभियान
नये नियम के बाद भी अभी तक किसी नाबालिग पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत किसी भी जिले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसलिए विशेष अभियान मुख्य सड़क को छोड़कर सभी लिंक रोड में चलाया जायेगा. जिन क्षेत्रों में कोचिंग, स्कूल अधिक होंगे, वैसे इलाकों को चिह्नित कर वहां परिवहन और यातायात की विशेष टीम जांच करेगी.
कोचिंग, स्कूल के इलाकों में चलेगा अभियान
नये नियम के बाद भी अभी तक किसी नाबालिग पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत किसी भी जिले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसलिए विशेष अभियान मुख्य सड़क को छोड़कर सभी लिंक रोड में चलाया जायेगा. जिन क्षेत्रों में कोचिंग, स्कूल अधिक होंगे, वैसे इलाकों को चिह्नित कर वहां परिवहन और यातायात की विशेष टीम जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें